असल बात न्यूज थाना सिटी कोतवाली दुर्ग एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही घर में घुसकर चोरी करने के मामले में 1 आरोपी को किया गिरफ्तार आरो...
असल बात न्यूज
थाना सिटी कोतवाली दुर्ग एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही
घर में घुसकर चोरी करने के मामले में 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से दो सोने की अंगुठियाँ, चार स्मार्ट फोन एवं नगदी 3450/- रू.
दुर्ग। प्रार्थी नितेश जैन पिता स्व. संदीप जैन उम्र 37 साल निवासी गया नगर वार्ड क्रमांक 5 दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 05ः00 बजे किसी अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के मकान गयानगर वार्ड क्र.5 दुर्ग में घुसकर चार सोने की अंगुठियाँ, एक सोने का नजारा, चार स्मार्ट फोन नगदी करीबन 50,000/- रू व गुल्लक में रखे चिल्लहर को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने पास चार मोबाईल फोन रखकर बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है सूचना पर घेराबंदी कर संदेही जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भागवत यादव उम्र 20 साल निवासी गयानगर दुर्ग को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त जुर्म को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दो सोने की अंगुठियाँ, चार स्मार्ट फोन एवं नगदी 3450/- रू. को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, प्र.आर. अजय विश्वकर्मा, म.आर. रेहाना बेगम तथा एसीसीयू टीम सउनि किरेन्द्र सिंह, आरक्षक नासीर बक्श, क्रांति शर्मा, जी. रवि की सराहनीय भूमिका रही।