असल बात न्यूज संविदा आयुवेर्दिक डांक्टर ग्राम पुरी, चारामा के आत्महत्त्या के प्रकरण में शामिल 9 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों द्वारा तैयार व वाय...
असल बात न्यूज
संविदा आयुवेर्दिक डांक्टर ग्राम पुरी, चारामा के आत्महत्त्या के प्रकरण में शामिल 9 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा तैयार व वायरल किया गया अश्लील विडियो में प्रयुक्त मोबाईल 8 नग जप्त
घटना में शामिल अन्य आरोपियो का पता तलाश किया जा रहा है
दुर्ग। सूचक रोहित कुमार राजपुत द्वारा थाना में दरम्यानी रात आयुर्वेदिक संविदा डां के द्वारा घर कमरा में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने कि सूचना पर मर्ग कायम किया जाकर मर्ग जांच व पंचनामा कार्यवाही किया गया है। मर्ग जांच दौरान मृतक का सोसाईड नोट, व मृतक का हस्तलिखित पत्र जप्त किया गया, तथा मृतक के परिजन पत्नि द्वारा मृतक के मृत्यु के संबंध में एक लिखित आवेदन पेश करने पर मृतक के परिजन पत्नि, पुत्र, पुत्री तथा भांजी दामाद, एवं ग्राम के निवासियो से पुछताछ किया गया। मर्ग मे मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो डां.द्वारा मृतक की मृत्यु फांसी लगाने के कारण होना लेख किया गया है, समाज बैठक में शामिल व्यक्तियो द्वारा मृतक का युवती से बंद कमरे में मिलते समय का अश्लील विडियो बनाकर उसे वायरल करने तथा स्थानीय समाचार पत्र मे बढ़ा चढ़ाकर प्रकाशित किया जाकर उसे बदनाम करने व गांव मे सामाजिक बैठक किया जाकर मृतक से 500000.00 पांच लाख रूपये की मांग कर उसे बेईज्जत किया जाकर लगातार फोन किया जाकर प्रताड़ित करने से उक्त प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान मृतक मामले में धारा जोड़ा गया। मामले में आरोपी आशीष यादव पिता श्री नरेश यादव उम्र 23 साकिन ग्राम राजापारा पुरी, थाना चारामा, जिला कांकेर, छ.ग. सचिन कुमार हिड़को पिता स्वर्गीय राजकुमार हिड़को उम्र 23 साकिन ग्राम स्कुल पारा पुरी, थाना चारामा, जिला कांकेर, छ.ग. रितेश नरेटी उर्फ सोनू पिता श्री सेवकराम नरेटी उम्र 31 साल, साकिन पटेलपारा रामपुर, थाना चारामा, जिला कांकेर, डिगेश कुमार सिन्हा पिता श्री लोकनाथ सिन्हा उम्र 36 साल साकिन ग्राम मयाना, पंचायत मयाना तहसील व थाना चारामा, कांकेर, अनिल कुमार सिन्हा पिता श्री लतखोर राम सिन्हा उम्र 38 साल, वार्ड कमांक 15 बाजार पारा पुरी, थाना चारामा, जिला कांकेर, सतीश कुमार साहू पिता श्री छन्नुलाल साहु उम्र 27 साल, साकिन ग्राम नियानी थाना बालोद जिला बालोद हाल पता रामपुर, थाना चारामा, कांकेर, शत्रुघन सिन्हा पिता श्री पंचनाम सिन्हा उम्र 35 साल, ग्राम पुरी राजापारा, थाना चारामा, जिला कांकेर, कान्हा मरकाम उर्फ कन्हैया पिता अनिल मरकाम उम्र 19 साल, साकिन मकान नंबर एच-06, जेल कालोनी जगदलपुर, हाल पता ग्राम रामपुर पटेलपारा थाना चारामा, जिला कांकेर, नवीन निर्मलकर पिता श्री हिरेन्द्र निर्मलकर उम्र 19 साल साकिन ग्राम बोरिद कला पोष्ट शांतिपुर, थाना पुरूर जिला बालोद हाल पता ग्राम रामपुर पटेलपारा जिला चारामा जिला कांकेर,छ.ग. को गिरफ्तार किया गया, अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। प्रकरण में पुलिस टीम थाना चारामा के ग्राम पहुंच प्रकरण के संबंध मे पुछताछ कर ग्रामिणो से पुछताछ कथन लिया गया जो आरोपी आरोपियो के द्वारा मोबाईल से मृतक डांक्टर व लड़की का डां. के डां. के आवास मकान मे रात को सज्जा उपर चढ़कर आपत्तिजनक स्थिति का विडियो बनाकर उसे वायरल करने तथा सामाजिक बैठक लिया जाकर डांक्टर से 500000.00 लाख रूपये की मांग किया जाकर व डाक्टर को फोन किया जाकर परेशान करने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना पाया गया। मामले में अन्य आरोपियो का पतासाजी किया जा रहा है। प्रकरण में थाना प्रभारी छावनी नवी मोनिका पाण्डे, उनि वरूण देवता, सउनि दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक आकाश तिवारी, एवं थाना चारामा के थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू एवं उनकी टीम द्वारा विवेचना मे आवश्यक सहयोग तत्काल किया जाकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी।