Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


20 लाख रुपए की धोखा घड़ी का मामला

असल बात न्यूज  20 लाख रुपए की धोखा घड़ी का मामला स्मॉल फाईनेंस के माध्यम से लघु उधोग एवं व्यवसाय लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली आरोपीया ...

Also Read

असल बात न्यूज 

20 लाख रुपए की धोखा घड़ी का मामला

स्मॉल फाईनेंस के माध्यम से लघु उधोग एवं व्यवसाय लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली आरोपीया गिरफ्तार


                  

भिलाई। प्रार्थिया माया सोनी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मंजू सोनी कृष्णा नगर सुपेला जो मार्केटिंग का काम करती थी, इसके व्दारा पूर्व में शासन व्दारा महिलाओं को सशक्त करने एवं व्यवसायिक दक्षता एवं आत्म निर्भर बनने के लिए स्माल फाईनेंश बैंको के माध्यम से समुह लोन की योजना के अन्तर्गत आसान किस्तों स्माल फाईनेंश बैंक की योजना का लाभ उठाते हुए गरीब महिलाओं को प्रलोभन देकर उनके नाम पर पृथक-पृथक स्माल बैंको के नाम से अलग-अलग समुह बनाकर महिलाओं को ग्राम शक्ति बैंक, बंधन बैंक, सुर्योदय बैंक, आशीर्वाद बैंक, ईशाख बैंक, सुभ्रा बैंक, सत्सा बैंक से लोन पास करवाकर पैसा निकलवा कर अपने घर कृष्णा नगर सुपेला में बुलवाकर महिलाओं के पूर्व से संचालित बैंक खाते में लोन की रकम आ जाने पर उन्हीं महिलाओं को षड्यंत्र पूर्वक अन्य प्रलोभन देकर उनके खाते में आई लोन रकम में से लगभग 80 प्रतिशत रकम नगद में निकलवाकर अपने पास षड़यंत्र पुर्वक रख लेती थी और उस किस्त में कुछ माह संयुक्त रूप से किस्त की अदायगी करती थी। लगभग छह से सात माह तक किस्त का भुगतान करवाती थी । उसी बीच में अन्य समुह बनवाकर यही प्रक्रिया को अपनाती थी । इस प्रकार लगातार महिलाओं के समुह से प्राप्त रकम का स्वयं उपयोग कर, किस्त का भुगतान न कर गरीब महिलाओं के साथ षडयंत्र पर्वक लगभग 20,00,000 रूपये की धोखाधड़ी की है । रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियां की पतासाजी कर आरोपिय मंजू सोनी, कृष्णा नगर सुपेला थाना सुपेला को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर विभिन्न ग्रुप के माध्यम से अनेक महिलाओं के नाम अल्फा ग्रुप बनाकर लोन गृह उघोग एवं छोटे स्तर पर व्यवसाय चलाने के नाम पर रकम लेना जिससे एक स्कुटी, कृष्णा नगर के घर का विक्रय सौदा कर अन्यत्र संम्पत्ति क्रय कर फरार होने की तैयारी में थी । आरोपीयां को माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उनि मनीष वाजपेयी सउनि पुरण साहु, प्र.आर. शुबोध पण्डे महिला आरक्षक छमा बांधव अरक्षक सुर्यप्रताप, दुगेश सिंह का विशेष योगदान रहा।