Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शनि जन्मोत्सव पर प्राचीन शनि मंदिर गंजपारा में हुआ भव्य आयोजन

दुर्ग,असल बात दुर्ग :- दुर्ग के गंजपारा स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर में मंगलवार को 27 मई 2025 को श्री शनीदेव जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ...

Also Read

दुर्ग,असल बात



दुर्ग :- दुर्ग के गंजपारा स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर में मंगलवार को 27 मई 2025 को श्री शनीदेव जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर जिसमें सुबह से लेकर देर रात्रि तक विभिन्न आयोजन आयोजित किये गए है..

   गंजपारा स्थित प्राचीन शनि मंदिर के संस्थापक एवं मुख्य पुजारI पंडित राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शनि जयंती भगवान शनि की जयंती है । शनि जयंती को शनि अमावस्या भी कहा जाता है । भगवान शनि भगवान सूर्य के पुत्र हैं और शनि ग्रह और कार्यदिवस शनिवार को नियंत्रित करते हैं। ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। शनि जयंती पर भक्त भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए व्रत या उपवास रखते हैं और शनि देव की कृपा पाने के लिए शनि मंदिरों में जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान शनि निष्पक्ष न्याय में विश्वास करते हैं और प्रसन्न होने पर अपने भक्त को सौभाग्य और भाग्य का आशीर्वाद देते हैं। जिन लोगों पर शनिदेव की कृपा नहीं होती, वे वर्षों तक कठोर परिश्रम करते हैं और उन्हें जीवन में अपनी मेहनत का कोई फल नहीं मिलता है।

   मुख्य पुजारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 7 बजे मंदिर परिसर में भगवान शनि देव जी का महाअभिषेक किया गया ततपश्चात 9 से 11 बजे हवन पूजम पूर्णाहुति कर आरती की गई मन्दिर परिसर के पास श्री कृष्ण भवन के सामने दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों धर्मप्रेमियों ने प्रसादी ली संध्या 7 बजे शनि देव जी की 108 दीपों से महाआरती की गयी आरती के पश्चात सभी धर्मप्रेमियों को बूंदी एवं धनिया से बनी पंजीरी के प्रसाद का वितरण किया गया शनि जयंती पर विशेष प्रसाद धनिया से बना पंजीरी का प्रसाद 51 किलो बनाया गया था जिसका वितरण किया गया

    पण्डित राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर के सभी शनि मंदिरों का उद्भव गंजपारा शनि मंदिर के बाद हुआ, दुर्ग भिलाई में सबसे पहली एवं प्राचीन शनि मंदिर गंजपारा की है जिसमें कई वर्षों से हजारों धर्मप्रेमी मन्दिर आते है शनि महोत्सव एवं हरेली अमावश्या के दिन प्रतिवर्ष हजारों धर्मप्रेमी दर्शन करने एवं भंडारा का प्रसाद लेने आते है इस वर्ष भी मंदिर में हजारों धर्मप्रेमियों ने दर्शन लाभ लेकर भंडारा प्रसादी ली 

  गंजपारा में स्थित शनि मंदिर के इस आयोजन में पूरे गंजपारा वासियों एवं शहर वासियों के सहयोग रहता है, प्रसादी एवं भंडारा में पूरे गंजपारा वासियों ने सेवा देते हुए हजारों धर्मप्रेमियों को भंडारा का प्रसाद वितरण किये, शनि देव जी के दर्शन के लिए शाम को धर्मप्रेमियों की भारी संख्या देखने को मिली लम्बी लाइन लगाकर दर्शन किये.

     शनिदेव मंदिर के में उक्त महोत्सव के अवसर पर शाम 7:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया जो कि देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें धर्मप्रेमी झूमते रहे

    राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भगवान श्री शनि देव जी की पूजा-अर्चना करने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है गंजपारा स्थित शनि मंदिर दुर्ग भिलाई की मनोकामना सिद्ध मंदिर बन चुकी है ऐसी स्थानीय लोगों की मान्यता है। यही वजह है कि यहाँ श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने की तांता लगा रहता है। विगत कई वर्षों से आम भंडारा का आयोजन होता चला आ रहा है।

असल बात,न्यूज