Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जून से अगस्त 2025 तक पात्र परिवारों को मिलेगा तीन माह का एकमुश्त चांवल, अन्य सामग्री का होगा मासिक वितरण

कवर्धा,असल बात कवर्धा,। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आम जनता को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए संचाल...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा,। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आम जनता को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए संचालनालय खाद्य विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा जिले के समस्त राशनकार्डधारी परिवारों के लिए आगामी तीन माह जून, जुलाई और अगस्त 2025 के लिए राशन सामग्री वितरण का कार्यक्रम जारी किया गया है। यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्रता रखने वाले समस्त राशनकार्डधारियों को चांवल का एकमुश्त वितरण किया जाएगा, जिसकी अवधि 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। इसका अर्थ है कि हितग्राहियों को तीन माह जून से अगस्त 2025 की पात्रता अनुसार चांवल एक साथ वितरित किया जाएगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत चांवल के अलावा अन्य खाद्यान्न सामग्री जैसे शक्कर, चना, नमक एवं गुड़ का वितरण पूर्ववत् मासिक आधार पर ही किया जाएगा। इन सामग्रियों का वितरण माह जून से अगस्त 2025 के दौरान शासन से प्राप्त पृथक-पृथक मासिक आबंटन के अनुसार किया जाएगा।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राज्य शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में आवश्यक खाद्यान्न सामग्री का पूर्व भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश सिविल सप्लाय कॉरपोरेशन एवं खाद्य विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की विलंब या बाधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण की जाएं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार पात्र परिवारों को चांवल का एकमुश्त वितरण आगामी माह जून में किया जाएगा, जबकि अन्य सामग्री का वितरण मासिक रूप से होगा। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने निर्धारित वितरण अवधि में उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर लें।

खाद्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों में समस्त उचित मूल्य दुकानदारों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि हितग्राहियों को तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, राशन वितरण केंद्रों पर पारदर्शिता एवं अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु सतत निगरानी रखी जाएगी। इस व्यवस्था से जिले के लाखों राशनकार्डधारी परिवारों को समय पर खाद्यान्न प्राप्त होगा, जिससे वर्षा ऋतु में खाद्यान्न उपलब्धता को लेकर आने वाली संभावित परेशानियों से राहत मिलेगी।

असल बात,न्यूज