कवर्धा,असल बात कवर्धा, जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की बैठक आयोजित की गई। डीएमएफ की बैठक में जिल...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की बैठक आयोजित की गई। डीएमएफ की बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन, नवीन शासी परिषद् का गठन संबंधी चर्चा, वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, शासी परिषद् के अनुमोदन की प्रत्याशा में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही विशिष्ट कार्यों की जानकारी से शासी परिषद् को अवगत कराया गया। बैठक में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, जिला पंचायत सीईओं श्री अजय त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रोशन दुबे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में डीएमएफ कोष का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि इस कोष से जिले के दूरस्थ और खनिज-प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीएमएफ कोष से जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए स्थानीय जरूरतों का ध्यान रखना जरूरी है। कबीरधाम जिले के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत प्राप्त निधियों का बेहतर और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस निधि का उद्देश्य जिले के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों में समर्पित करना है, जिससे जिले के हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके।
जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की बैठक में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और शिकायतों को सामने रखा। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्रों में किन-किन समस्याओं का सामना किया जा रहा है और इसके समाधान के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं हैं। बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की गई, जिसमें पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों के लिए योजनाएं, कौशल विकास एवं रोजगार, सतत आजीविका, स्वच्छता, भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा, सार्वजनिक परिवहन, सांस्कृतिक संरक्षण और युवाओं को बढ़ावा देने जैसे विषय शामिल थे। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर बनाने की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
असल बात,न्यूज