Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एक पेड़ माँ के नाम 2.0 से होगी पर्यावरणीय क्रांति, कवर्धा में विकास और जनसहभागिता को मिलेगी नई उड़ान, 5 जून से चलेगा वृक्षारोपण का महासंग्राम, जनमन योजना, कृषि संकल्प और चावल वितरण भी होंगे केंद्र में

कवर्धा,असल बात कवर्धा,  जिले में 5 जून से एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जनसहभागिता और सतत विकास की दिशा...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा,  जिले में 5 जून से एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जनसहभागिता और सतत विकास की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने इस संबंध में विभिन्न विभागों की बैठक लेकर अभियान को प्रभावी और जनमानस से जुड़ा बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल वृक्षारोपण का कार्यक्रम नहीं बल्कि धरती और माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है, जो भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ प्रकृति की सुरक्षा का संदेश भी देगा।

इस वर्ष 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान को मिशन लाइफ के तहत गठित इको क्लब, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की भागीदारी से आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही राज्य वन विभाग, वन विकास निगम, मनरेगा, जलशक्ति अभियान, स्वच्छ भारत मिशन और ग्रीन हाइवे योजना को इससे समन्वित किया जाएगा। अभियान में जनप्रतिनिधियों, किसानों, महिलाओं, युवाओं तथा ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने जिला पंचायत, वन विभाग, आदिवासी विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, नगरीय प्रशासन सहित सभी विभागों को अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए ठोस जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के पारा-मोहल्लों तक सड़क पहुंचाने के लिए विभागीय सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जंगल, पहाड़ और घाटियों में रहने वाले नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए ठोस और संवेदनशील योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अब तक जिले में 76 सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने 29 मई से 12 जून तक चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की भी समीक्षा की। इस अभियान के तहत कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत 78 गांवों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान तीन विशेष प्रचार रथ बनाकर प्रतिदिन छह-छह ग्रामों में भेजे जाएंगे। इन रथों में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग का अमला, ड्रोन दीदी और लखपति दीदी शामिल रहेंगे, जो किसानों, ग्रामीणों और महिलाओं को उन्नत तकनीकों, योजनाओं और फसल प्रबंधन की जानकारी देंगे।

बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार जून माह में तीन माह-जून, जुलाई और अगस्त का चावल एक साथ वितरित करने की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों में समयपूर्व भंडारण सुनिश्चित करने और वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को भी संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ. मोनिक कौड़ो, श्री विनय पोयम सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत चल रहे समाधान शिविरों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।

असल बात,न्यूज