Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत लगातार मार्केट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, सरल एवं सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है

असल बात न्यूज  ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत लगातार मार्केट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, सरल एवं सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है सण्डे मा...

Also Read

असल बात न्यूज 

ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत लगातार मार्केट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, सरल एवं सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है

सण्डे मार्केट में लगने वाले दुकान एवं ठेला को सडक से हटाकर किनारे लगवाया गया

एक दिन पूर्व सभी को पेट्रोलिंग कर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दी गई समझाईस

सडक पर खडी वाहनों पर नो पार्किग के तहत कार्यवाही की गई

रात रुआबंधा मार्केट में भी सड़को सें हाथ ठेला एवं दुकानों को हटा कर मार्ग क्लियर करवाया गया और समझाईश दी गयी दोबारा सड़क में दुकान ना लगाने

दुर्ग इंदिरा मार्केट में सड़क में वाहन खड़ा ना हो इसे देखते हुवे रोड मार्किग (एज मार्किग) करवाया गया


दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार जिले के मार्ग व्यवस्था एवं मार्केट क्षेत्र में यातायात का सुरगम और सुरक्षित आवागमन का प्रयास किया जा रहा है इसी कडी में सण्डे मार्केट की व्यवस्था में सुधार लाने हेतु एक दिन पूर्व ही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सभी को पेट्रोलिंग करके सूचित किया गया था सडक पर किसी भी प्रकार का दुकान नहीं लगायेगें एवं हाथ ठेला लेकर व्यवसाय करने वाले को समझाईस दी गई थी कि वे अपना ठेला सफेद पट्टी (एज मार्किग) के बाहर दुकान की ओर लगायेगें सडक पर कोई भी दुकान व ठेला नहीं लगेगा इसी तारत्यम में सुबह से ही लगातार पेट्रोलिंग कर जो ठेला सडके उपर लगा था उन्हे हटाया गया और सडक पर खडी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट नो पार्किग के तहत कार्यवाही की गई साथ ही ई चालान भी जारी किया गया।कल रात रुआबंधा मार्केट में भी सड़को सें हाथ ठेला एवं दुकानों को हटा कर मार्ग क्लियर करवाया गया और समझाईश दी गयी दोबारा सड़क में दुकान ना लगाने।

इसी प्रकार इंदिरा मार्केट दुर्ग में अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही के बाद यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक किनारे वाहन चालको के लिए सफेद पट्टी (एज मार्किग) करवाया गया जिससे पट्टी सें इस पार सडक पर वाहन खडा पाये जाने पर नो पार्किग की कार्यवाही की जावेगी।