असल बात न्यूज आम-लोगो को धारदार तलवार लहराकर डरा धमका रहा व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में वेलकम किराया भंडार के सामने मेन रोड हरनाबांध, दुर्ग क...
असल बात न्यूज
आम-लोगो को धारदार तलवार लहराकर डरा धमका रहा व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में
वेलकम किराया भंडार के सामने मेन रोड हरनाबांध, दुर्ग के पास का मामला
आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया एक लोहे का धारदार तलवार
आरोपी को आम से एक्ट में भेजा गया जेल
दुर्ग। सूचना मिली कि वेलकम किराया भंडार के सामने मेन रोड हरनाबांधा दुर्ग में एक व्यक्ति धारदार तलवार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद खालिद बताया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवार को विधिवत जप्त कर थाना दुर्ग में अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, थाना प्रभारी दुर्ग, प्र.आर. चेतन साहू, आरक्षक केशव कुमार, शरद सिंह का सराहनीय योगदान रहा।