Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चैत्र नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर

असल बात न्यूज  चैत्र नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर  डोगरगढ जाने वाल...

Also Read

असल बात न्यूज 

चैत्र नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर 

डोगरगढ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको से यातायात पुलिस दुर्ग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की अपील

दुर्ग। श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा दर्शन के लिए डोगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको के सुरक्षित आवागमन के लिए दिये गये निर्देश पर सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात ) एवं श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस द्वारा कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाकर रूट निर्धारित किये गये है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से 4 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किये गये है, जो लगातार 24 घण्टे 30 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोलिंग करेगें। जो पीए सिस्टम के माध्यम से पदयात्रियों को बाएं चलने के निर्देश देते रहेगें और इस मार्ग में किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न नहीं होने देगें। 

पदयात्रियो के लिए बनाये गये रूट चार्टः-वीकुम्हारी टोल प्लाजा-सिरसा गेट चौक-डबरापारा तिराहा-खुर्सीपार तिराहा-पावर हाउस अण्डर ब्रिज-मुर्गा चौक-सेन्ट्रल एवेन्यु होते हुए सेक्टर-9 चौक-  MD बांग्ला तिराहा - ठगडा बांध ओवर ब्रिज के नीचे-जेल तिराहा-गांधी तिराहा-पटेल चौक-गंजपारा-पुलगांव चौक-शिवनाथ नदी ब्रिज-अंजोरा बाईपास-राजनांदगांव से होकर डोगरगढ़ जायेगें। 

दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों से अपील

पदयात्री अपने बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपडे पहने डार्क कलर का कपडा ना पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें। सड़क के एकदम किनारे बांये ओर चले वाहन चलने वाले सडक पर ना चले ताकि दुर्घटना से बच सकें। देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें। प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चले। पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करे अन्यथा एक गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है। पदयात्रा मार्ग पर बांये ओर वाहन चल रहे होगें अतः सचेत एवं चोकन्ना होकर पदयात्रा करें। हाईवे में सर्विस लेन का प्रयोग करे। बायपास मार्ग का प्रयोग न करें

दर्शन के लिए वाहन से जाने वाले वाहन चालको से अपील

देर रात यात्रा करने के बचे। अधूरे नींद (अनिंद्रता) में वाहन ना चलाये। वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें। शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाये। सड़क पर वाहन पार्क ना करें। कुम्हारी से डोगरगढ़ तक वाहनों का रूट निर्धारित किया गया है अतः निर्धारित डायवर्सन मार्ग का प्रयोग करें। रात्रि के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलायें। पदयात्री थके होने के कारण कई बार असुरक्षित हो जाते है अतः आप सतर्कतापूर्वक वाहन चलाये और दुर्घटना से बचें। माल वाहन में सवारी न बैठाये।