दुर्ग, पाटन. असल बात news. पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों में भारी उत्साह दिख रहा है. रवेली पाटन की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती लता तार...
दुर्ग, पाटन.
असल बात news.
पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों में भारी उत्साह दिख रहा है. रवेली पाटन की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती लता ताराचंद वर्मा ने अपने पंच सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से आज उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया तथा आभार व्यक्त किया.
उनके साथ यहां सर्व श्री पंचगण मोहनी साहू,रमेश बया,प्रेम वर्मा,सुधा वर्मा, जागेश्वर साहू, टॉमिन वर्मा, रेखा ठाकुर, संतोष यादव, भीम साहू, और गोमती साहू के साथ रूपेंद्र वर्मा टिकेंद्र वर्मा,घासीराम साहू, मंगलेश साहू बिहार निर्मलकर दामोदर ठाकुर संदीप वर्मा रोहित साहू गंगा साहू ओम प्रकाश साहू, राहुल यादव यहां पहुंचे थे और सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया.
सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस जीत से हमें नई जिम्मेदारियां मिली हैं. हमें जो जनता की उम्मीदें हैं उनका ध्यान रखना है और उसके अनुरूप काम करना है. यह प्रयास किया जाना चाहिए कि विकास के कार्य सभी तक पहुंचे.