भिलाई . असल बात news. स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था,उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए.हमें लक्ष्य प्राप्त करने...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था,उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए.हमें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर संघर्ष करते आगे बढ़ते रहना चाहिए. हम रुक गए तो सफलता भी हमसे दूर हो जाएगी और हम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेंगे. यह उदगार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भिलाई में रुंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट के ग्रेजुएशन समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए हैं.उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन लक्ष्य हासिल हो सकता है,बस उसे हासिल करने के लिए धैर्य और आत्मविश्वास के साथ परिश्रम करना जरूरी होता है.
रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट द्वारा संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित ग्रेजुएशन समारोह मैं सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे। सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में इस कॉलेज के महत्व के बारे में बोलते हुए कहा कि इस कालेज का प्रांगण उनके लिए बहुत ही महत्व रखता है. यही लोकसभा चुनाव की काउंटिंग हुई थी जिसमें जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला प्यार मिला और उन्हें लोकसभा में बड़ी जीत हासिल हुई. यह बहुत ही पवित्र प्रांगण है. यही मतगणना में आम जनता के आशीर्वाद से उन्हें लाखों मतों से विजय हासिल हुई.
उन्होंने कहा कि आज इस समारोह में उपस्थित होकर उन्हें भी अपना कालेज जीवन याद आ रहा है. आप सभी विद्यार्थियों ने मेहनत लगन से उपल्ब्धि हासिल की है. मेरा सौभाग्य है कि इसकी डिग्री आपको अपने हाथों से स्टॉप रहा हूं. आपने अपने जीवन का एक पड़ाव पुरा कर लिया है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परिवार, क्षेत्र, प्रदेश भारत माता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन संजय रुंगटा और डायरेक्टर डॉक्टर साकेत रुंगटा भी उपस्थित थे.