छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. देवों के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना का पर्व महाशिवरात्रि का पर्व आज हर जगह अत्यंत धूमधाम से मनाया जा...
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
देवों के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना का पर्व महाशिवरात्रि का पर्व आज हर जगह अत्यंत धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिरों में विशेष सजावट की गई है और भोर से ही हजारों की श्रद्धालूगण अपने आराध्य देव की पूजा करने पहुंच रहे हैं.यह मान्यता है कि पवित्र महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान महादेव की श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है. दुर्ग जिले में सांसद विजय बघेल ने विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की है..
आज हर जगह महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देव बलौदा चरोदा में भगवान भोलेनाथ का अत्यंत प्राचीनतम मंदिर है और ऐसी वर्षों पहले से ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन इस मंदिर में पूजा अर्चना करने का अपना अलग महत्व है. सांसद विजय बघेल ने यहां शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के सामने शीश नवाकर पूजन-अर्चन किया और सच्चे मन से जल अर्पित किया..
आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व हैं। महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं। अंबाला छावनी के ऐतिहासिक हाथी खाना कैलाश में भी शिवभक्तों की सुबह से ही लाइनें लगी हुई हैं और वे अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
शिवभक्तों का कहना है कि ये ऐतिहासिक मंदिर हैं और वे यहाँ पर बरसों से लगातार आ रहे हैं। यहाँ पर आने मात्र से ही सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। उनका कहना हैं कि आज महाशिवरात्रि हैं आज के दिन महादेव सभी की मनोकामना पूरी करते हैं।
यहां देव बलोदा के अत्यंत प्राचीनतम शिव मंदिर के समीप महाशिवरात्रि पर्व के पवित्र अवसर पर शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है. महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या के अवसर पर यहां भस्म आरती की गई.आचार्य वेद प्रकाश ने भस्म आरती पूजा कराई. भस्म आरती में सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग प्रचारक दिलेश्वर उमरे, जिला प्रचारक सुनील पटेल , उपकार चंद्राकर, विपिन चंद्राकर, रामखिलावन वर्मा जी तुलसी ध्रुव जी, गौरी शंकर जी, चंद्रकांता माण्डले , शिव कुमारी सहित आयोजक समिति के रोहित यादव, प्रकाश साहू , डीकेश वर्मा इत्यादि शामिल हुए.