भिलाई,अहिवारा . असल बात news. पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों में भारी उत्साह दिख रहा है.गिहरोला अहिवारा के नवनिर्वाचित सरपंच घनश्याम ...
भिलाई,अहिवारा .
असल बात news.
पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों में भारी उत्साह दिख रहा है.गिहरोला अहिवारा के नवनिर्वाचित सरपंच घनश्याम वर्मा ने अपने पंच सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से आज उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया तथा आभार व्यक्त किया.
उनके साथ यहां सर्वश्री उमेश बंजारे ललिता ठाकुर,हेमा बंदे, हेमंत जानी कुर्रे,लक्ष्मी यादव,निर्मला धनकर, विष्णु धनकर, कन्हैया सोनी, शिवकुमारी टंडन, राजेश्वरी साहू, हुमन बंजारे, भवन कोसरे, भीखम खोटे, लता बंजारे,काजल पुराने,लगन यादव, शशिकांत बंजारे,शक्कर,तोरण,मुकेश यादव, अलख राम पाल, हेमंत कुर्रे यहां पहुंचे थे और सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया.
सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस जीत से हमें नई जिम्मेदारियां मिली हैं. हमें जो जनता की उम्मीदें हैं उनका ध्यान रखना है और उसके अनुरूप काम करना है. यह प्रयास किया जाना चाहिए कि विकास के कार्य सभी तक पहुंचे.