भिलाई निगम भिलाई द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत बुधवार की शाम सिविक सेंटर में एकत्र हुए अधिका...
भिलाई
निगम भिलाई द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत बुधवार की शाम सिविक सेंटर में एकत्र हुए अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी संस्था तथा आम नागरिकों ने अपने मोबाईल का फ्लैश लाईट जला कर रैली निकाला और लोगो को आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस 7 मई को अपने घर से निकल कर मतदान करने की अपील किये।
रैली में शामिल लोगो ने अपने हाथ में मतदान करना हेतु विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे। रैली सिविक सेंटर का भ्रमण कर पार्किंग स्थल के पास गोल घेरे में खडे होकर सभी ने बिना भेदभाव,जाति,पंथ से उपर उठ कर निर्भिक होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का शपथ लिए ।
डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्राही द्वारा उपस्थित लोगों को हल्दी पीला चावल युक्त ''मतदान जरूर करें" का नेवता पत्र वितरण किया इसके अतिरिक्त उनके द्वारा 16 भाषाओं में विशेष रूप से डिजाइन किया मतदान करने प्रेरित करने लिखित तख्तीयों का प्रदर्शन भी किया गया।
रैली में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा,सुशील चौधरी, विनिता वर्मा, रीता चतुर्वेदी, अजय शुक्ला,संजय शर्मा, पुरूषोत्तम अठभैया, अशोक कश्यप,दीपक देवांगन, अमन पटले गुरमीत कौर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, समुदायिक संगठिका, आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक,तथा आम नागरिक शामिल हुए।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


