भिलाई. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ पीएससी, सीजी व्यापम की प्रस्तावित वैकेंसी - कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छात्रवास अधीक्षक व अन्य प्रतिय...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ पीएससी, सीजी व्यापम की प्रस्तावित वैकेंसी - कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छात्रवास अधीक्षक व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिभावान विद्यार्थियों व शुल्क देकर कोचिंग करने में असमर्थ विद्यार्थियों के लिए स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई में नि:शुल्क कक्षाओं का प्रारंभ किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ व भारत का सामान्य ज्ञान, गणित रिजनिंग, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर, हिंदी अंग्रेजी तथा समसामयिक विषय शामिल होंगे। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन धन के अभाव के कारण कोचिंग नहीं कर पाते उन्हें राहत मिलेगी हर साल सीजीपीएससी व व्यापम के परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं पर उनका चयन नहीं हो पता। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दिलाई जाए तो इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे ।
नेट, सेट एवं सीजीपीएससी व्यापम में आने वाली वैकेंसी को ध्यान में रखते हुए कोचिंग का डिजाइन किया गया है यह कक्षाएं अनुभवी एवं उच्च योग्यता प्राप्त शिक्षकों द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें छात्रों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो।
निशुल्क सीजीपीएससी की व व्यापम कक्षाओं का विवरण :-- स्थान स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदी नगर हुडको, भिलाई। प्रारंभ तिथि 23 जनवरी 2023 समय दोपहर 3:00 बजे से कक्षाएं आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय कार्यालय में आकर अपना पंजीयन करा ले अधिक जानकारी के लिए स. प्रा. गोल्डी राजपूत 8085774326 स. प्रा. हितेश सोनवानी 7879991598 से संपर्क करें।