रायपुर रायपुर/ बालोद जिले के गुंडरदेही थानांतर्गत युवती के साथ हुई सामूहिक अनाचार की घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दी...
रायपुर
रायपुर/ बालोद जिले के गुंडरदेही थानांतर्गत युवती के साथ हुई सामूहिक अनाचार की घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेडिया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में डौण्डीलोहारा विधायक अनिला भेडिया संयोजक, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, कांकेर डीसीसी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, डीसीसी महामंत्री धीरज उपाध्याय, गुण्डरदेही ब्लॉक अध्यक्ष भोजराम साहू सदस्य है।
जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़िता व परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट, चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।