Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कैट सी.जी. चैप्टर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

   कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जिते...

Also Read

 


 कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव,  परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि 15 फरवरी दिन बुधवार को शाम 3ः30 बजे कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट सी.जी. चैप्टर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश एमएसएमई प्रभारी श्री मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि 15 फरवरी दिन बुधवार को शाम 3ः30 बजे कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट सी.जी. चैप्टर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा। उपरोक्त कार्यशाला में  श्री राजीव एस जी, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई -डीएफओ, रायपुर, श्री उमेश प्रसाद जी, सहायक निदेशक, एमएसएमई -डीएफओ, रायपुर, सीए इकबाल फरिश्ता, श्री अर्जुन सिंह जी,  वरिष्ठ प्रबंधक यूको बैंक,   श्री अमर पारवानी जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंड़िया ट्रडर्स (कैट) विशेष रूप उपस्थ्ति रहेगें। एमएमएमई में जो नये प्रावधान आये है, जिसकी जानकारी अधिकारियो द्वारा दी जायेगी । सभी व्यापारियों से अनुरोध है, कि उपरोक्त कार्यशाला में जरूर पधारें ।

उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला आयोजन मिटिंग में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- मगेलाल मालू, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, विजय गोयल, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नरेश पाटनी,  जयराम कुकरेजा, विजय जैन, अवनीत सिंह, दीपक विधानी एवं मोहन वर्ल्यानी आदि।