Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

छत्तीसगढ़ सरकार से मांगा न्याय; बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर हुई थी पिटाई

  भिलाई के चरोदा इलाके में साधुओं के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले 14 लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। दुर्ग पुलिस वायरल हुए मारपीट के वी...

Also Read

 


भिलाई के चरोदा इलाके में साधुओं के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले 14 लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। दुर्ग पुलिस वायरल हुए मारपीट के वीडियो से पहचान कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। भास्कर की पड़ताल से पता चला है कि जिन तीन साधुओं के साथ मारपीट की गई है, वह राजस्थान अलवर जिला के गोविंदगढ़ के रहने वाले हैं।

तीनों साधुओं की पहचान गोविंदगढ़ में हीरा कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह (28) पुत्र जीत सिंह, श्याम सिंह (23) पुत्र साहब सिंह और अमन सिंह (28) पुत्र दिलबाग सिंह के रूप में हुई है। वे अपने घर से छत्तीसगढ़ नग व पत्थर बेचने का काम करने आए थे। भिलाई तीन थाना अंतर्गत चरोदा क्षेत्र में रहते थे, और लोगों को राशि का पत्थर देकर अपनी आय करते थे।

पीड़ित साधुओं के परिवार के लोग

परिजनों ने की छत्तीसगढ़ सरकार से मांग
तीन घायल सिख भाटडा समाज के हैं। इस समाज की बड़ी आबादी गोविंदगढ़ के रामबास क्षेत्र में रहती हैं। पीड़ितों के परिजनों ने भास्कर के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करे।
राजस्थान में नहीं कोई आपराधिक रिकार्ड
जिन भगवा धारियों को दुर्ग पुलिस अब तक संदिग्ध बता रही है। कह रही है उनके पास कोई आधार कार्ड नहीं था। वह अपना पता नहीं बता पा रहे थे। उन तीनों लोगों को राजस्थान पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। राजस्थान के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिव शंकर शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मारपीट की घटना में घायल हुए राजवीर, श्याम सिंह और अमन सिंह या उनके परिवार के किसी अन्य व्यक्ति का कोई भी किसी तरह का आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
चरोदा क्षेत्र में ये हुई घटना
5 अक्टूबर की सुबह 11 बजे राजवीर, श्याम सिंह और अमन भगवा वस्त्र पहनकर भिलाई तीन थाना क्षेत्र की चरोदा बस्ती में घूम रहे थे। इसी दौरान वहां शराब के नशे में बस्ती का रहने वाला भूपेंद्र वर्मा उर्फ कान्हा ने अपने दोस्त योगेंद्र, सत्य नारायण और सितेंद्र महतो के साथ मिलकर साधुओं को रोक लिया। उन्होंने साधुओं से 5 हजार रुपए की मांग की। जब साधुओं ने रुपए देने से मना किया तो उन्होंने उन पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगा दिया और उन्हें मारने पीटने लगे। इस दौरान निकल रही जवारा की भीड़ ने साधुओं को बेरहमी से पीटा। भले ही दुर्ग पुलिस कह रही हो की साधुओं को साधारण चोट आई है, लेकिन भास्कर ने जब सुपेला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयम सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को गंभीर चोटें आईं थीं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार 14 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  1. सत्यनारायण चलधारी पिता स्व. श्रवण चहधारी (44 वर्ष) निवासी- ईँटा भट्टी के पास चरोदा बस्ती
  2. मूलचंद निषाद पिता नरसिंग निषाद (40 वर्ष) निवासी चरोदा बस्ती वार्ड 2
  3. यशवंत साहू पिता दीनद्‌याल साहू (30 वर्ष) निवासी शिवाजी चौक चरोदा बस्ती
  4. सत्येंद्र कुमार महतो पिता रामकुमार (32 वर्ष) निवासी गणेश चौक चरोदा बस्ती
  5. भूपेंद्र कुमार वर्मा उर्फ़ कान्हा वर्मा पिता राजूराम वर्मा (20 वर्ष) निवासी गणेश चौक चरोदा
  6. धर्मेंद्र महतो पिता रामकुमार महतो (30 वर्ष) निवासी गणेश चौक चरोदा बस्ती
  7. राहुल चौधरी पिता स्व. राजेश चौधरी (19 वर्ष) निवासी गणेश चौक चरोदा बस्ती
  8. साधू यादव पिता माधव यादव (48 वर्ष) निवासी चरोदा बस्ती तालाब के पास
  9. रवीन्द्र साहू पिता स्व. भगत राम साहू (42 वर्ष) निवासी गणेश चौक बीएमवाय चरोदा बस्ती
  10. शुभम नेवारे पिता राजू नेवारे (19 वर्ष) निवासी दादर रोड चरोदा
  11. ऋतिक कुमार पिता कृष्णा साहू (20 वर्ष) निवासी शिवाजी चौक दादर रोड चरोदा बस्ती
  12. जय सोनी पिता दुर्गेश सोनी (18 वर्ष) निवासी शिवाजी चौक चरौदा
  13. त्रिलोक सोनकर पिता मयाराम सोनकर (23 वर्ष) निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती
  14. राहुल सोलंकी पिता दौलत सोलंकी (19 वर्ष) निवासी नेहरू चौक चरोदा बस्ती