छत्तीसगढ़ के महासमुंद,जिले के झलप,विद्युत वितरण केंद्र नियम कानून ताक पर रख कर लोगों की जान की परवाह न करते हुए आये दिन सुर्खियों में बना ...
छत्तीसगढ़ के महासमुंद,जिले के झलप,विद्युत वितरण केंद्र नियम कानून ताक पर रख कर लोगों की जान की परवाह न करते हुए आये दिन सुर्खियों में बना रहता है,
आप को बतादें पहले तो बिना मापदंड के हाई टेंसन तार के लिए सरकारी मापदंड की अनदेखी करते हुए पोल लगाना जिसका हाल ये है कि पोल अक्सर गिरते रहतें है गौरतलब करने वाली बात है कि गिरने वाले पोल में हाई टेंसन की तारे दौड़ती है वो तो संजोग कहा जाए कि तार टूटने से लाइट आफ थी जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से बचा इतना ही नही पोल गिरने की जानकारी झलप विद्युत वितरण केंद्र को स्थानीय लोगो द्वारा दिया गया उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही करना हैरान करने वाली बात है, जानकारी के अनुसार हाई टेंसन का पोल गिरने की जानकारी विद्युत वितरण केंद्र पे अधीनस्थ पाटले साहब,व वहाँ के कर्मचारियों को स्थानीय लोगो द्वारा मौखिक रूप से दी गई उसके बावजूद न तो पाटले साहब ने पोल गिरने को लेकर गम्भीरता से नही लिया नाही कर्मचारियों ने,इतना ही नही स्थानीय लोगो का कहना है कि जब हाई टेंसन पोल झुका था तभी विद्युत वितरण केंद्र को सूचित कर दिया गया था उसके बावजूद कार्यवाही नही होना विद्युत वितरण केंद्र की लापरवाही दर्शाता है,
इस संदर्भ में जानकारी मिली कि जहाँ हाई टेंसन पोल गिरा था पोल गिरने का का कारण ये है कि पोल को ठीक ढंग या कहा जा सकता है कि सरकारी मापदंड के अनुसार पोल को ठीक ढंग से गाड़ा नही गया है जिसके कारण आये दिन इस प्रकार की जानकारी प्राप्त होती रहती है, जानकारी के अनुसार हाई टेंशन का पोल विगत कई दिनों से धीरे धीरे झुक रहा था जो दुर्घटना को दावत दे रहा था वर्तमान मे भी जो खम्बे पाटले साहब द्वारा लगवाए जा रहे है उनपर भी अनदेखी हो रही है, नियमानुसार बोल्डर गिट्टी रेती सीमेंट नहीं डाला जा रहा है ये सब होना यहाँ आम बात बन चुकी है,वहीं सुल्तान जैसे अकुशल व्यक्ति से हाई टेंसन का कार्य लिया जा रहा है जो चौकाने वाली बात सामने आ रही है,समय रहतें इन सब बातों को विद्युत विभाग गम्भीरता से नही लेगा तो निश्चित रूप से किसी दिन बड़ी दुर्घटना सुनने देखने को मिलेगी।