रायपुर. नगर निगम छेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर 10 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में लगातार सरकारी जमीनो पर अवैध निर्माण की खबर मिल रही है आखिर कौन ...
रायपुर. नगर निगम छेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर 10 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में लगातार सरकारी जमीनो पर अवैध निर्माण की खबर मिल रही है आखिर कौन लोग है, जो बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करा रहें हैं,ऐसा ही एक मामला सामने आया है रानी लछ्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 पार्षद कार्यालय से ठीक सटा हुआ सरकारी जमीन पर दो मंजिला मकान बन कर तैयार हो गया हैरान करने वाली बात ये है की बिना नक्सा पास हुए बिना नगर निगम की मंजूरी के राजधानी में अवैध निर्माण कैसे संभव हो रहा है,क्या पार्षद को इसकी जानकारी नही है ये बड़ा सवाल सामने आता है,लोगों में चर्चा है कि रानी लछ्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद विश्वदिनी पांडे अवैध निर्माण कर्ता द्वारा 5 लाख रुपये लेकर अवैध निर्माण की मंजूरी दी हैं जिसकी पुष्टि मीडिया नही कर रही है,
जो भी है सरकार की बेशकीमती जमीनो पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है क्या आप को लगता है बिना किसी के सह के अवैध निर्माण हो सकता है ये बड़ा सवाल है,
इतना ही नही रानी लछमी बाई वार्ड क्रमांक 10 में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था जिसका उपयोग वार्ड के निवासियों के सार्वजनिक कार्य के लिए था परंतु वर्तमान में उस वार्ड की पार्षद के द्वारा अपना कार्यालय खोल दिया गया इतना ही नही जब स्थानीय लोगो ने इसका विरोध किया तो इस कार्यालय को हटाने के बजाए स्थानीय पार्षद के द्वारा उसी भवन से लगी शासकीय भूमि में किसी राम कृष्ण बाजपेई के द्वारा मकान निर्माण करवा दिया गया । स्थानीय लोगो का कहना है इसके लिए पार्षद ने बाजपेई से 5 लाख रूपए लिए है जो कि एक गंभीर आरोप है इसकी जांच होनी चाहिए कि कितनी सच्चाई है इस बात में । विडंबना यह है कि इस निर्माण कार्य के बनने के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जोन आयुक्त के साथ साथ स्थानीय विधायक तक को लिखित में इस बात की शिकायत की जा चुकी है परंतु आज तक इस मकान पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही हो पाई,स्थानीय लोगों द्वारा अब तो ये भी कहा जाने लगा है कि 5 लाख रुपये पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने अकेले नही लिया होगा यह पूरे नगर निगम के संबंधित अधिकारियों के शामिल होने व बंदरबाट करने की ओर इशारा करती है ।
जानकारी के अनुसार पार्षद विश्वदिनी पांडेय द्वारा 5 लाख लिए जाने की बात खुद मकान निर्माण करने वाले राम कृष्ण बाजपेई ने अपने करीबियों को बताया जो आज धीरे धीरे वार्ड में फैलते हुए हम तक पहुची आज खबर लिखे जाने तक उक्त शासकीय भूमि पर आलीशान 2 मंजिला मकान बन कर तैयार हो चुका है जबकि उसकी दीवाल से लग कर पार्षद का कार्यालय संचालित हो रहा है जिसे हम आप सामुदायिक भवन कह सकतें हैं इतना सब होने के बाद निगम प्रशासन आंख बंद करके बैठा है ये एक बहुत बड़ा सवाल लोगो के मन मे आता है।