भिलाई को अपराधियों का गढ़ बनाने में लगे हैं कई उत्पाती तत्व,अन्य लड़को की पुलिस कर रही तलाश भिलाई। असल बात न्यूज। देर रात झुंड ...
भिलाई को अपराधियों का गढ़ बनाने में लगे हैं कई उत्पाती तत्व,अन्य लड़को की पुलिस कर रही तलाश
भिलाई। असल बात न्यूज।
देर रात झुंड में डंडा, चाकू, कटर आदि लेकर जबरन विवाद और मारपीट करने वाले उत्पाती लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस शहर में ऐसे ही पाती तत्वों का ग्रुप तैयार हो रहा है जो कहीं भी अखिया लेकर मारपीट और विवाह करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने की महसूस की जा रही है। ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई भी की गई तो इनका मनोबल बढ़ता जाएगा और यह समाज के लिए खतरा बनते जाएंगे। उक्त मामले में अभी भी कुछ बदमाश लड़के फरार हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात - 27 जोन - 2 में बापू नगर मेे सड़क पर झुंड में डंडा चाकू कटर आदि लेकर कुछ लड़कों के द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर जम कर हंगामा किया गया था।.झुंड में ये लड़के डंडा चाकू कटर आदि लेकर सामने जो मिला, उससे मारपीट कर रहे थे.।.रात्रि 11 बजे के आसपास अपने काम धधे से लौट रहे सड़क नंबर 27 के निवासी अजय कौशिक ,सुशील भारती सड़क नंबर 27 के कुछ और लोगो को बेवजह मारा पीटा।...जिनके सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है।...वारदात के दरम्यान दहशत ज़दा लोगो ने पुलिस को सूचना दी.।
.पुलिस मौके पर तुरंत पंहुच गई .. वहां.देखा गया कि दूसरा ग्रुप हमलावरों को मारने के लिए तैयार था...जबकि हमला करने वाले लड़के वंहा नही थे।..पुलिस मौके पर मिले लड़को को एतिहातन तुरंत थाना लेकर आई और पहले ग्रुप के लड़कों की तलाश में लग गई।..पता करने पर तसव्वुर खान उर्फ छोटू उर्फ नटवर ,21 वर्ष,गौतम नगर ..सचिन वर्मा 19 साल आजाद नगर सेक्टर 11 खुर्सीपार.. सकील मोहम्मद 20 वर्ष गौतम नगर खुर्सीपार के साथ आठ दस लड़को के द्वारा वारदात करने की जानकारी मिली..!
प्रार्थियों के रिपोर्ट पर धारा 147,148,149,294,324 506,आईपीसी एवम अप क्र 241/21 धारा 294,323,506 34 ,आई पी सी का कायम किया जा कर..हमलावर आरोपियों की तलाश किया जा रहा था..काफी जद्दोजहद के बाद मुख्य आरोपी तसव्वुर खान, मोहम्मद शकील, सचिन वर्मा,राहुल साहू ,नावेद हुसैन पकड़े गए है...अन्य आरोपी फरार है..पीड़ित पछ के मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 आईपीसी एवं 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.। इन उत्पाती युवकों के अपराधिक कृत्य से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
 
  
 
  


 "
"
 "
"
 " alt="" />
" alt="" />
 " alt="" />
" alt="" />
 
 
 


