दुर्ग। असल बात न्यूज़। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनि रिवेंद्र यादव ने नरवा, गरवा, घुरवा, बारी , छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी की योजना क...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनि रिवेंद्र यादव ने नरवा, गरवा, घुरवा, बारी , छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी की योजना के अंतर्गत संचालित किए जा रहे गांव के गौठान और गौठान में समूह की महिलाओ के द्वारा एकजुट होकर कठिन मेहनत से तैयार किए जा रहे जैविक खाद,वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य में लगी समूह की महिलाओ से मिलकर उनके कामकाज, और तैयार किए जा रहे जैविक खाद की गुणवत्ता तथा काम की सराहना की तथा कहा कि विपक्षी पार्टी के लोगों के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता पर सवाल उठाना छत्तीसगढ़ की खेती सुधार में लगी महिलाओं के ईमानदार मेहनत का अपमान है।
शालिनि रिवेंद्र यादव द्वारा दमोंदा , खुर्सीडीह ,खुरसुल सहित अनेक गौठान के निरीक्षण स्थानीय सरपंच अश्विन यादव ,विक्टोरिया नीलम दिल्लीवार ,योगिता देशमुख ,पूर्णिमा सूर्यवंशी के साथ किया गया ।गांव, गरीब, किसान की उत्थान के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार लगातार कार्य कर रही है और हर क्षेत्र में दूरगामी निर्णय व भविष्य में छत्तीसगढ़ की देश में अलग पहचान जिसमें यँहा की भाखा बोली, रहन सहन, रीति रिवाज सहित अपनी संस्कृति संस्कार स्थापित करने के साथ ही खेती में बुनियादी बदलाव जैविक खेती स्थाई व गुणवत्ता पूर्ण खेती की ओर आम किसानों को जोड़ने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है जिसके शुरूवाती चरण में गाँव खलिहान गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे कम्पोस्ट खाद व वर्मी खाद को गांव की ही रासायनिक होते जा रहे जमीन को नव सृजित करने का काम चल रहा है।
राजीव गांधी गोधन न्याय योजना से पशुपालक खुश हैं तो गोबर से वर्मी खाद बनाकर गांव की महिलाएं स्वावलंबी हो खुश है और जैविक खाद व जैविक खेती की महत्व को समझते हुए किसान सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करने तैयार है किंतु किसी की पेट में पीड़ा हो रहा है तो यह विपक्षियों की अपनी सोच व अपनी स्वयं की परेशानी है।