Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खड़ी गाड़ी के ड्राइवरो से लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे पकड़ाए

वारदात के बाद चंद घंटों में पकड़ाए आरोपी भिलाई। असल बात न्यूज़। खड़े ट्रक में चढ़कर सुपरवाइजर को धमकाने और लूटपाट करने वाले कुछ घंटे के भीतर ...

Also Read


वारदात के बाद चंद घंटों में पकड़ाए आरोपी

भिलाई। असल बात न्यूज़।

खड़े ट्रक में चढ़कर सुपरवाइजर को धमकाने और लूटपाट करने वाले कुछ घंटे के भीतर पकड़ लिए गए। 

     प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई  कुर्सीपर के पास सर्विस रोड पर 1 दिन पहले रात्रि 8:30 बजे के करीब रावघाट से सरिया लोड करने आई ट्रेलर क्र CG /07/CB/8600  का ड्राइवर कही गया हुआ था..गाड़ी में ड्राइवर के साथ आया हुआ उनके कंपनी का सुपरवाइज़र आशीष कुमार ठाकुर निवासी नारायणपुर बैठा हुआ था..उसी वक्त तीन 20-21 साल के लड़के गाड़ी में चढ़ गए और आशीष कुमार को धमकाने लगे..तुम्हारे पास जो भी है हमको दे दो वरना मार देंगे ..आशीष कुंमार ने कुछ विरोध किया तो उनमें से दो उसका हाथ और गला पकड़ लिए..तीसरे ने आशीष का मोबाईल , ईयरफ़ोन वगेरह छीन लिया और वे तीनों उसको धमकाते हुवे भाग गये ।

..ड्राइवर के आने पर आशीष थाना खुर्सीपार आकर इसकी रिपोर्ट की।  थाना खुर्सीपार को इस तरह जानकारी मिली कि देवार मोहल्ला का एक बदमाश आजाद उर्फ ढिल्ला जो अभी कुछ दिनों से 307 भादवि  के मामले में जेल से छूटा हुआ है...उसकी गतिविधियां संदिग्ध है..तत्काल उसे राउंडअप किया गया ...उससे हिकमतंअमली से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी शुभमदीप और सोनू राजपूत के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया..जिसके कब्जे से लूट किया हुआ मोबाइल रीयल मी C1 कीमती 10 हज़ार रु एवम ब्लुटूथ ईअरफोन कीमती 02 हज़ार रु जप्त कर लिया गया है.. आरोपी आजाद उर्फ ढिल्ला तथा शुभमदीप के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में पूर्व के चोरी ,मारपीट, हत्या का प्रयास ,आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज है..पुलिस उनसे अन्य चोरी आदि के मामलों में पूछताछ कर रही है।