भिलाई। असल बात न्यूज। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर में 3 जून को विश्व सायकल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्रा...
भिलाई। असल बात न्यूज।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर में 3 जून को विश्व सायकल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर छात्रों को संबोधित करते हुए 'इको फ्रेंडली' सायकल के महत्त्व का उल्लेख करते हुए सायकल चालन को स्वास्थ्य के अनुकूल, पर्यावरण संपोषक, घातक दुर्घटनारहित तथा मितव्ययता युक्त बताया । उन्होंने छात्रों से ईंधनयुक्त वाहन के स्थान पर अधिक से अधिक सायकल के उपयोग का आह्वान किया ।
इस अवसर पर परीक्षा कार्य से महाविद्यालय में उपस्थित कुछ छात्राओं ने प्रतीकात्मक रूप से कोविड नियमों का पालन करते हुए सायकल चलाई । कार्यक्रम का संयोजन क्रीड़ा अधिकारी यशवंत देशमुख द्वारा किया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज के संयोजन में वनस्पति विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें आफरीन हुसैन तथा कविता साहू ने शत प्रतिशत अंक पा कर प्रथम स्थान ग्रहण किया । एक अन्य आयोजन में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रो. सुशीला शर्मा के संयोजन में वर्चुअल पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही । महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी इस अवसर पर पौधारोपण किया ।