भिलाई। असल बात न्यूज़। एमजीएम स्कूल समूह डायोसियन मिशन शैक्षणिक बोर्ड भिलाई, अपने प्राचार्यों एवं अध्यापकों के लाभ के लिए वेबिनार की शृंखल...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
एमजीएम स्कूल समूह डायोसियन मिशन शैक्षणिक बोर्ड भिलाई, अपने प्राचार्यों एवं अध्यापकों के लाभ के लिए वेबिनार की शृंखला आयोजित कर रही हैं| इसी के अंतर्गत आज दूसरा वेबिनार 5 जून 2021 को अंग्रेजी में प्रभावी शैक्षणिक अभ्यास विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया|
फादर क्रिस्चियन कॉलेज ऑफ़ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलोजी के उपाध्यक्ष जॉर्ज सी. वर्गीस ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया| आज के कार्यक्रम का संचालन डायोसियन मिशन बोर्ड के शिक्षा अधिकारी फादर डॉ जोशी वर्घीस ने किया| उन्होंने आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री इ. के. जीजन का परिचय दिया जोएक विख्यात शिशाविद हैं एवं अंग्रेजी भाषा से संबंधित नवीन कार्यक्रमों की रचना करने में रत हैं| इस वेबिनार में यह विचार किया गया कि अंग्रेजी भाषा की कक्षा को नवीनता के साथ प्रभावी बनाया जा सके एवं इसमें अंग्रेजी के अध्यापक क्या भूमिका निभा सकते है| लगातार द्विपक्षीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के माध्यम से विचार-विमर्श के द्वारा शैक्षणिक बुद्धिमत्ता की पहचान करना कार्यक्रम का मुख्य परिणाम रहा|
अनुभव के साथ सीखते हुए प्रभावी शैक्षणिक पद्धति के विकल्प जैसे नाट्यकला, नाटकीय रूपांतर, वाद-विवाद आदि के माध्यम से श्रवण एवं बोलने की कला को अपनाना ये सब सीखने वाले को केंद्र में रखकर करना चाहिए| कार्यक्रम बहुत ही प्रभावी एवं फलदायक रहा| एमजीएम समूह से कई प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे खास बनाया| एमजीएम स्कूल रायपुर की प्राचार्य डॉ लीना जेकब ने मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस, डायोसियन मिशन बोर्ड के शिक्षा अधिकारी फादर डॉ जोशी वर्घीस तथा सभी अध्यापकों एवं प्रतिभागियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया|