रायपुर,जगदलपुर । असल बात न्यूज।

कोरोना संकट के दौरान जमाखोरों और कालाबाजारियों ने भी आम लोगों को कम परेशान नहीं किया है। तमाम वस्तुओं की कृत्रिम कमी कर उसके दामों में भारी बढ़ोतरी कर मुनाफा कमाने की कोशिश की गई है। इन चीजों में सबसे ज्यादा दाल और खाद्य तेलों के दामों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। शासन प्रशासन के द्वारा इनके दामों को नियंत्रित करने उपाय किए जा रहे हैं।

संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के आदेश के परिपालन में कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देशानुसार खाद्य नियंत्रक अजय यादव द्वारा जिले में दालों की उपलब्धता एवं दैनिक भाव के निगरानी के संबंध में दाल मिलर्स एवं दाल के थोक व्यापारी, ट्रेडर्स की बैठक  आयोजित की गई। बैठक में खाद्य नियंत्रक के द्वारा दाल मिल संचालक एवं दाल के थोक व्यापारी, ट्रेडर्स को राज्य सरकार द्वारा निर्मित वेब पोर्टल में अपने फर्म का पंजीयन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। पंजीयन के उपरांत शासन के निर्देशानुसार प्रति शुक्रवार अपने फर्म में उपलब्ध दाल के स्टॉक की एंट्री करने भी कहा गया है।

इसके साथ ही दाल मिलर्स एवं दाल के थोक व्यापारी, ट्रेडर्स को अपने फर्म या दुकानों  बाहर सहज दृश्य स्थान पर दाल का स्टॉक एवं मूल्य प्रदर्शन के निर्देश दिये गये जिससे जिले में दाल की कालाबाजारी एवं मूल्य वृद्धि में प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और जन सधारण को दाल उचित मूल्य पर सुलभता से उपलब्ध हो सके। बैठक में बस्तर जिला के दाल मिल संचालक एवं दाल के थोक व्यापारी, ट्रेडर्स उपस्थित थे।