भिलाई नगर । असल बात न्यूज। सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के हिंदी विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक कार्य निष...
भिलाई नगर । असल बात न्यूज।
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के हिंदी विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक कार्य निष्पादन के तहत पर्यावरण संरक्षण विषय पर हिंदी भाषा में निबंध आलेख एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभागियों से आलेख पोस्टर अथवा पर्यावरण संरक्षण विषय पर विचार साझा करने वाले 2 मिनट का वीडियो आमंत्रित किया गया था।
प्रतियोगिता में साथ ही सामुदायिक कार्य के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा अवश्य लगाने की अपील करते हुए पौधा रोपण करते हुए 2 मिनट का वीडियो ईमेल के माध्यम से प्रतिभागियों से मंगाया गया था। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक हिस ग्रेस डॉक्टर जोसफ मार डायनोशियस एवं महाविद्यालय के प्रशासक फादर जोशी वर्गिस ने आयोजन की सराहना की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने प्रतियोगिता के संबंध में कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा वर्ग को पर्यावरण के साथ जोड़ते हैं साथ ही बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व वर्तमान परिदृश्य में और भी अधिक बढ़ गया है कोविड-19 महामारी ने हमें मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता का एहसास करा दिया है इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे पर्यावरण को लेकर सजग रहें।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ सुरेखा जवादे ने बताया कि इस स्पर्धा में प्रतिभागियों के द्वारा निबंध आलेख पोस्टर मेकिंग, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विचार एवं पौधा रोपित करते हुए दो 2 मिनट के वीडियो भी भेजे गए हैं जिसमें सौरभ साहू बीएससी द्वितीय वर्ष , कु. विभा साहू बीएससी तृतीय वर्ष, कु. श्रेया सिंह चौहान बीकॉम प्रथम वर्ष, कु. जिज्ञासा बीएससी प्रथम वर्ष, कु. निकिता बेडरे बी ए द्वितीय वर्ष आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के द्वारा भेजे गए वीडियो आलेख एवं निबंध का अवलोकन करने के पश्चात विजेताओं की घोषणा की जाएगी एवं विजेताओं को ई प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।