भिलाई। असल बात न्यूज। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस महाविद्यालय में आईक्यूएसी, एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में ऑ...
भिलाई। असल बात न्यूज।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस महाविद्यालय में आईक्यूएसी, एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक मुंगेर योग विद्यालय के जी. एम. अरुण कुमार थे|
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज पुरे विश्व में भारत के योग का प्रचार हो रहा है और उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया| श्री जी. एम. अरुण कुमार ने कार्यक्रम के दौरान ताड़ासन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, पवनमुक्तासन, शवासन एवं पैरों तथा कमर की समस्या को ठीक करने से सम्बन्धित आसनों का अभ्यास कराया| उन्होंने कहा कि विशेष रूप से विगत 2 वर्षों से जब से वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी की समस्या हुई है तब से लगातार योगाभ्यास के माध्यम से बहुत से गंभीर मरीज भी ठीक हुए हैं तथा हम सभी को नियमित रूप से प्रातः काल में योग करना चाहिए|
इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक डॉ. देबजानी मुखर्जी, अन्य प्राध्यापकगण एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वंयसेवक एवं अन्य छात्रों ने पुरे उत्साह के साथ भाग लिया| कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक महेंद्र इखार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ सुरेखा जवादे ने दिया|