दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। डाकघर के जिला मुख्य कार्यालय में ...
भारतीय डाक 21 जून, 2021 को भारतीय योग दिवस के महत्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक ‘विशेष कैंसिलेशन’ का आयोजन किया है। योग और आईडीवाई वर्षों से डाक टिकट संग्रह के लिए लोकप्रिय विषय रहा है। 2015 में, डाक विभाग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो स्मारक डाक टिकट और एक लघु पत्रक लेकर आया था। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकटों का एक सेट जारी किया था। वर्ष 2017 में, यूएन पोस्टल एडमिनिस्ट्रेशन (यूएनपीए) ने न्यूयॉर्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 योग आसनों का प्रदर्शन करने वाली टिकटों का एक सेट जारी किया था।
7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2021 के अवसर पर डाक घरों में आने वालों के बीच योग का प्रचार किया जा रहा है।एक विशेष कवर जारी किया गया।
- इस अवसर पर दुर्ग मुख्य डाकघर में साधारण डाक , रेजिस्ट्रेशन , स्पीड़ पोस्ट डाक में रबर स्टाम्प लगाने के कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर एनके शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने विशेष खबर का स्टांप मोहर का स्थान लगाकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में सर्वश्री सहायक डाकपाल श्री सैमसंन जी,डी आर डडसेना ,यश कुमार यादव, श्रीमती रेखा तिवारी, गीता मित्र, देवेन्द्र साहू, आदि उपस्थित थे। इन्होंने ने योग दिवस पर योग किया।