पुण्यतिथि पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित , कार्यकर्ताओं ने 42 हजार पौधे लगाने का संकल्प किया भिलाई। असल बात न्यूज। जनसंघ के संस्था...
पुण्यतिथि पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित , कार्यकर्ताओं ने 42 हजार पौधे लगाने का संकल्प किया
भिलाई। असल बात न्यूज।
जनसंघ के संस्थापक और एकत्मवाद की सोच को मजबूत बनाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यहां बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया और उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विनम्रता पूर्वक नमन किया गया। इसी कड़ी में भिलाई में सांसद निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देश को मजबूत बनाने और राष्ट्रीय एकता के लिए जो प्रयास किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सांसद श्री बघेल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 5 में अपने निवास परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 42 हजार पौधे लगाने का भी संकल्प किया है। सांसद श्री विजय बघेल की आज शादी की सालगिरह भी थी। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें शादी की सालगिरह की बधाइयां और शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में प्रारंभ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।सांसद श्री बघेल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि देश उस समय कठिन दिक्कतों से जूझ रहा था, तब डॉक्टर मुखर्जी जी ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का काम किया। ऐसे महापुरुष के देश को मजबूत करने के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से महान विचारक डाक्टर मुखर्जी जी के आम लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता से सीखते हुए उनके महान आदर्श पर सदैव चलने की अपील की। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर डॉक्टर मुखर्जी जी के बताए रास्ते और सिद्धांतों पर चलने पर संकल्प किया।