कोरोना के नाम पर क्या- क्या हो रहा है और आगे क्या- क्या होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। कहीं इसकी वैक्सीन खोजने का दावा किया जा रहा है, तो कहीं...
कोरोना के नाम पर क्या- क्या हो रहा है और आगे क्या- क्या होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। कहीं इसकी वैक्सीन खोजने का दावा किया जा रहा है, तो कहीं इसकी टेस्टिंग तथा इलाज के नाम पर फर्जी काम शुरू हो गए हैं। दहशत का माहौल तो चारों तरफ बढ़ ही गया है। बलौदा बाजार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को कोरोना की दवाई बोलकर जहर पिला दिया। महोल ही ऐसा है कि कहीं कोई शक की गुंजाइश ही नहीं थी। अभी सब बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी ने भी वह जहर पीकर स्वयं खुदकुशी करने की कोशिश की।
बलौदा बाजार। असल बात न्यूज़।
Crime reporter.
वह दारु पीने का आदी हो गया था। कमजोर आर्थिक स्थिति तथा कर्ज लेने के चलते हैं परेशान रहता था। बताया जाता है कि इसी के चलते उसने यह कृत्य कर डाला। जहर पीकर खुद भी जान देने की कोशिश की। पड़ोसियों ने उन सबको सुबह, बेहोशी की हालत में देखा। जब 1 महिला पड़ोसी उनके घर गई। उस पड़ोसी महिला ने घर का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने, आवाज नहीं आने पर उसने वहां मोहल्ले के लोगों को बुलाया। तब मामले का पता चला।
यह घटना खरोरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसला की है। सभी को अभी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित में से एक बच्चे ने पुलिस को बताया कि पापा ने corona की दवाई बता कर कुछ पिला दिया जिससे वे सब बेहोश हो गए । स्थानीय पुलिस मामले में जांच कर रही है