ताजा कठिन परिस्थितियों में जबकि जिंदगी हर समय दांव पर लगी हुई है कुछ लोग अभी भी corona warriors से दुर्व्यवहार करने में लगे हुए हैं, उनको दे...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
Crime reporter.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस मामले में pandemic act के तहत भी कार्रवाई शुरू की गई है अथवा नहीं। खबर के अनुसार सेक्टर 6 भिलाई की निवासी एक महिला उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती हुई। उसकी तबीयत खराब थी तथा उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। मामले के अनुसार उसका पुत्र तथा दो अन्य लोग, सुरक्षाकर्मियों के रोके जाने के बावजूद भी आइसोलेशन वार्ड में घुस गए।इन आरोपियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर तथा स्टाफ के अन्य लोगों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर दुर्व्यवहार किया। वे लोग जोर शोर से हो हल्ला करते हुए आक्रोश दिखाते हुए अस्पताल में जमकर हो हल्ला कर रहे थे। उनके साथ वहां पहुंचे दो अन्य लोग घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया।
अस्पताल में कोरोनावायरस के संक्रमित को बेड नहीं मिल रहे हैं। चिकित्सक तथा दूसरे कोरोना वारियर्स बीमार होकर भी कई कई, दिन अपने घर गए बिना मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटना अत्यंत शर्मनाक तो है ही यहां कुछ लोगों की सोच कैसी है इस पर भी चिंता होती है।