Coronavirus के संक्रमितो से आम लोगों को दूर रखने की कोशिश की जाती है। इसकी वजह बहुत ही स्पष्ट है कि संपर्क में आने से दूसरे लोग भी इसकी च...
Coronavirus के संक्रमितो से आम लोगों को दूर रखने की कोशिश की जाती है। इसकी वजह बहुत ही स्पष्ट है कि संपर्क में आने से दूसरे लोग भी इसकी चपेट में ना आ जाए। बालोद जिले से खबर आई है कि एक Corona negative व्यक्ति को पॉजिटिव मरीजों के साथ isolation ward मैं भर्ती कर दिया गया। ऐसे में उस मरीज तथा उसके परिजनो के साथ क्या बीत रही होगी, उनके दिलो-दिमाग में क्या गूंज रहा होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है। ऐसी लापरवाही आगे चलकर खतरनाक साबित हो सकती है। कभी-कभी चूक़ भी हो जाती है लेकिन ताजा परिस्थिति में बहुत सावधानी रखने की जरूरत है।
सामाजिक रिपोर्टर
बालोद । असल बात न्यूज़
जानकारी के अनुसार बालोद जिले के बनगांव निवासी human लाल के भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद उन्हें स्थानीय कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया। हुमन व उसके परिजन भी अपने भाई के प्राइमरी कांटेक्ट में आए थे जिसकी वजह से उन सभी की कोरोना की टेस्ट कराई गई। इसकी रिपोर्ट आने के पहले ही अचानक उनके घर सरकारी एंबुलेंस पहुंची और उन्हें coronavirus positive बता कर अस्पताल ले जाने लगे। उन लोगों ने इसका विरोध किया तो वहां पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने नेगेटिव रिपोर्ट की मांग की तथा इसके नहीं होने पर आइसोलेशन वार्ड में जाकर जानकारी लेने को कहा। बाद में हूंमन लाल के मोबाइल पर Corona की जांच से संबंधित रिपोर्ट का मैसेज आया जिसमें उसके नेगेटिव होने की पुष्टि की गई ।
ऐसे मामले सामने आने पर नेगेटिव रिपोर्ट वाले को आइसोलेशन वार्ड में ना पहुंचने दिया जाए यह सुनिश्चित करने की जरूरत महसूस की जा रही है।