भिलाई . असल बात news. मानव सेवा एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कटिबद्ध आर्य समाज सेक्टर-6भिलाई का 66वां वार्षिक उत्सव ऋग्वेद पारायण...
भिलाई .
असल बात news.
मानव सेवा एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कटिबद्ध आर्य समाज सेक्टर-6भिलाई का 66वां वार्षिक उत्सव ऋग्वेद पारायण महायज्ञ के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर धर्म एवं सनातन वैदिक संस्कृति पर विद्वानों के प्रवचन मानव सेवा के कार्य आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए.कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आर्य समाज के द्वारा मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्य अनुकरणीय है.मानव सेवा ही सच्ची सेवा है.
आर्य समाज के द्वारा यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों और संस्कारों के आयोजन के साथ स्कूल का भी संचालन किया जाता है. यहां शिक्षा के साथ संस्कार सनातन धर्म की शिक्षा भी दी जाती है.कार्यक्रम में यजमानों श्रद्धालुओं की भारी उपस्थित हुई.यहां प्रातः ध्वजारोहण किया गया. ऋग्वेद पारायण महायज्ञ के साथ भजन एवं वेदोपदेश,प्रवचन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई.आर्यवीर दल दुर्ग के आर्य वीर वीरांगना दल के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया. वैदिक विज्ञान आचार्य डॉ अजय आर्य,सभा के प्रधान जोगीराम आर्य,मंत्री अवनी भूषण पूरंग, प्रशांत क्षीरसागर ज्योति पुंग आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री, भजन उपदेशक पंडित कंचन कुमार, धर्माचार्य आचार्य अंकित शर्मा, तुषार आर्य,कृष्ण मूर्ति आर्य इत्यादि ने यज्ञ की महिमा के बारे में विशिष्ट ज्ञान प्रदान किया.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से महायज्ञ से मन को शांति मिलती है,सामर्थ्य बढ़ता है, आत्मा को संतोष मिलता है.इस अवसर पर संस्था के सदस्यों के द्वारा दिए गए मांगपत्र के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी का काम होना चाहिए इसके लिए जो प्रयास करना पड़ेगा वह प्रयास करेंगे.
संपूर्ण आयोजन में सर्वश्री किशोर कनौजिया,मनोज ठाकरे, बंसल जी प्रवीण गुप्ता,रामनिवास गुप्ता,नीता चौरसिया,शाला की प्राचार्य अंजू ठाकुर इत्यादि की उल्लेखनीय भूमिका रही.














"
"
" alt="" />
" alt="" />


