Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,विधायक सुश्री लता उसेंडी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज और परेड की सलामी ली

  कोण्डागांव  . असल बात news. 26 जनवरी 2026. जिले में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय क...

Also Read

 







कोण्डागांव  .

असल बात news.

26 जनवरी 2026.

जिले में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके बाद विधायक सुश्री उसेण्डी ने कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चंद्रा के साथ परेड का निरीक्षण किया। साथ उत्साह के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस दौरान अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवानों के साथ नगर सेना, एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेटों ने देश सेवा की जज्बे के साथ आकर्षक मार्च पास्ट किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उसेंडी ने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव, सेकेंड इन कमांडर एएसआई श्री दिनेश डहरिया, आईटीबीपी 29वीं बटालियन, आईटीबीपी 41वीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून कमांडर, नगर सेना के प्लाटून कमांडर, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक, एनसीसी जूनियर विंग्स बालिका, एनएसएस बालक एवं एनएसएस बालिका के प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया।


इस मौके पर पूर्व विधायक श्री सेवक राम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेंडी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता कोर्राम, श्री मनोज जैन, श्री दीपेश अरोरा, श्री जितेन्द्र सुराना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


*छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक एवं देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति*


गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने व्यायाम और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति और विविध संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कोण्डागांव द्वारा महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्डकप जीत पर आधारित प्रस्तुती को प्रथम, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोट पारा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुती कोे द्वितीय और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव द्वारा लोकगीत की प्रस्तुती को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं परेड प्रदर्शन में आईटीबीपी 29वीं बटालियन को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष को द्वित्तीय और नगर सेना महिला को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी बालक प्रथम, एनसीसी बालिका द्वितीय और एनएसएस बालक तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत विभाग, क्रेडा एवं यातायात विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी। इन झांकियों में शिक्षा विभाग को प्रथम प्रस्थान प्राप्त किया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।