Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग के मनीष पारख का दिल्ली में हुआ सम्मान, नववर्ष में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर मेघगंगा ग्रुप, मेघगंगा ग्रुप के मनीष पारख हुए भारत प्रतिभा सम्मान से सम्मानित, राष्ट्रीय स्तर के विशेष सम्मान से सम्मानित दुर्ग के मनीष पारख- सेवा क्षेत्र में योगदान के कारण हुआ चयन

 दुर्ग,असल बात राजधानी दिल्ली में भारत प्रतिभा सम्मान से मेघगंगा ग्रुप के चेयर मेन मनीष पारख जी को दिनांक 5 जनवरी 2026 नए वर्ष में सम्मानित ...

Also Read

 दुर्ग,असल बात




राजधानी दिल्ली में भारत प्रतिभा सम्मान से मेघगंगा ग्रुप के चेयर मेन मनीष पारख जी को दिनांक 5 जनवरी 2026 नए वर्ष में सम्मानित किया गया, पूरे ग्रुप और छत्तीगढ़ के प्रदेश वासियों के लिए यह गर्व का विषय है, यह सम्मान सेवा के कार्य, स्वास्थ,  शिक्षा और सामजिक जिम्मेदारी के लिए लगातार किए गए सेवा भाव के साथ प्रयासों के लिए दिया गया।

मेजर जनरल (डा.) यशपाल सिंग मौर (सेना मेडल अवार्डी) एवं डॉ उमा तुली जी ( पद्मश्री ) द्वारा  यह सम्मान प्राप्त हुआ । भविष्य में सेवा कार्य हेतु मेघ गंगा ग्रुप हमेशा तत्पर है ।

हालही में बीते वर्ष दिसम्बर में प्राइड ऑफ इंडिया 2025 -26 के सम्मान से भी दिल्ली में श्री शिवराज जी चौहान (पूर्व मुख्‍यमंत्री, मध्यप्रदेश) के द्वारा सामाजिक उत्थान और व्यापारिक दूरदृष्टता के साथ कार्य करने क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु प्राइड ऑफ इंडिया 2025 -26 के सम्मान से सम्मानित किया गया था।


यह सम्मान "मेघ गंगा ग्रुप" परिवार के सामूहिक प्रयास, समर्पण और अटूट समर्थन का प्रतीक है, जो की अपने नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।


मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक प्रख्यात व्यवसायिक समूह है, जिसके नींव मनीष पारख जी द्वारा रखा गया, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने प्रतिबद्ध है।


जिसके अंतर्गत अविश एडुकॉम, लाइफकेयर डायग्नोसिस – NABL, NABH की मान्यता, महावीर ज्वैलर्स, जयदीप गैस एजेंसी, डिजाइनो डिज़ाइन एनीथिंग, TISD - द इंटरनेशनल स्कुल ऑफ़ डिज़ाइन, FADE एवं KAC- गेटवे ऑफ ग्लोबल एजुकेशन जैसे संस्थान आते है, मेघ गंगा ग्रुप के ये सभी स्तंभ सामुदायिक विकास और सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

मनीष पारख जो शहर के चर्चित उद्योगपतियों में शामिल है ने इस सम्मान को अपनी टीम के सामूहिक प्रयास, समर्पण और अटूट समर्थन का प्रतीक बताते हुए इस उपलब्धि को "मेघ गंगा ग्रुप" परिवार को समर्पित किया ।


मनीष पारख ने कहा “उन सभी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इस यात्रा में हमारे प्रति विश्वास जताया  और साथ दिया। यह मील का पत्थर हमें एक उज्जवल और प्रभावशाली भविष्य के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता हैं।”


पिछले 2 वर्ष 2025-26  में मनीष पारख के निर्देशन में :

1.⁠ ⁠मोर शहर मोर जिम्मेदारी के अंतर्गत दुर्ग शहर के गांधी चौक , शहीद चौक दुर्ग, राजेंद्र प्रसाद चौक, Y शेप ब्रिज स्थित चौक का पुनर्निर्माण। 

2.⁠ ⁠स्वच्छता के मापदण्डों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मानित ।

3. स्वास्थ क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु धन्वंतरि अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

3.⁠ ⁠मेघ गंगा ग्रुप में TISD , FADE, VANNAKHAM & चॉकलेट स्टोरी, KAC- गेटवे ऑफ़ ग्लोबल एजुकेशन जैसे नए उपक्रम जुड़े ।

4.⁠ ⁠लाइफकेयर डायग्नोसिस में नवीन टेक्नोलॉजी और महत्वपूर्ण मशीनों का इंस्टालेशन किया गया ।

असल बात,न्यूज