भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदनी नगर, हुडको, भिलाई में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, उद्यमशीलता एवं...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदनी नगर, हुडको, भिलाई में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, उद्यमशीलता एवं मानसिक स्फूर्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग आईक्यूएसी,उद्यमिता सेल के संयुक्त तत्वावधान में “कला वीथिका फेस्टिव एग्जीबिशन” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मार्केटिंग एवं प्रबंधन का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना तथा उन्हें व्यावहारिक स्तर पर आने वाली चुनौतियों से रूबरू कराना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा फीता काटकर कला वीथिका फेस्टिव एग्जीबिशन का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों का आनंद लिया व मेहंदी लगवाई।
डॉ. शर्मिला सामल, विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि “कला वीथिका विद्यार्थियों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में सामूहिक कार्य संस्कृति, योजना निर्माण और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण गुण विकसित होते हैं, जो उन्हें भविष्य में एक सक्षम प्रबंधक एवं उद्यमी बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं।”
श्री शंकराचार्य शैक्षणिक परिसर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मोनिशा शर्मा ने बताया “कला वीथिका फेस्टिव एग्जीबिशन विद्यार्थियों को आपसी सहयोग के माध्यम से मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रवेश कराने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी की एजुकेटिव मेंबर श्रीमती सविता मिश्रा अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया वसफल आयोजन हेतु बधाई दी।
मुख्य अतिथि दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने अपनी उद्बोधन में महाविद्यालय के प्रयास की सराहना करते हुए कहा “स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय द्वारा आयोजित कला वीथिका फेस्टिव एग्जीबिशन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता एवं उद्यमशीलता का विकास होता है। आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कौशल, नवाचार और व्यावहारिक अनुभव अत्यंत आवश्यक है, और यह आयोजन उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। विद्यार्थियों द्वारा स्वयं निर्मित वस्तुएँ एवं व्यंजन उनकी मेहनत, कल्पनाशीलता और प्रबंधन क्षमता को दर्शाते हैं। मैं महाविद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देती हूँ और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।”
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “कला वीथिका फेस्टिव एग्जीबिशन केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर छिपे उद्यमी को जागृत करने का मंच है। यह आयोजन उन्हें आत्मविश्वास, नेतृत्व, नवाचार और जोखिम उठाने की क्षमता से परिचित कराता है। यहाँ प्राप्त अनुभव उनके भविष्य की नींव बनेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर, सृजनशील एवं सफल उद्यमी के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए लिट्टी-चोखा, बड़ा, तिल्ली लड्डू, मुर्रा लड्डू, चिक्की, चिवड़ा, मकर संक्रांति हैंपर, मोमोज, चाइनीज पकोड़ा, गुपचुप, भेल, सैंडविच, वाइट पास्ता, स्वीट कॉर्न चाट, कुरकुरे चाट, नाचोस , फ्रेंच फ्राइज सहित अनेक पारंपरिक एवं आधुनिक व्यंजनों की खुशबू ने लोगों की भूख तो बढ़ाई साथ ही महाविद्यालय प्रांगण को खाने की खुशबू से महका दिया।
इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित एवं कलात्मक वस्तुओं की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनमें—, सजावटी वॉल हैंगिंग, घरेलू उपयोग की विविध वस्तुएँ, चूड़ियाँ, बक्कल, पोनीटेल बो ,झुमके, भगवान के वस्त्र, स्वेटर, क्रोशिया की-रिंग, फ्रिज मैग्नेट, हेयर क्लिप आदि प्रमुख आकर्षण रहे।
कार्यक्रम के दौरान विविध मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा आकर्षक पुरस्कार जीते। साथ ही दान हेतु मिक्स दाल-चावल पैकेट जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े स्टॉल भी लगाए गए।
मकर संक्रांति एवं पोंगल त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी। अतिथियों, विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने न केवल व्यंजनों का आनंद लिया बल्कि घर के लिए वस्तुओं की खरीदारी भी की। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी, प्राध्यापकगण एवं अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे आइक्यूएसी प्रभारी डॉ.शिवानी शर्मा, श्रीमती खुशबू पाठक विभागाध्यक्ष प्रबंधन, श्री अमरजीत सिंह ,श्री विजय मिश्रा श्री तिलक साहू सहा.प्रा. वाणिज्य ,स.प्रा. इंद्राणी दास सहा.प्रा. प्रबंधन ने विशेष योगदान दिया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती मंजू बोरा, श्रीमती बानी सोनी, श्रीमती नीति बल्लेवार, श्रीमती सोनाली चक्रवर्ती ,श्रीमती रत्ना नारमदेव , श्रीमती नताशा दुआ,श्रीमती स्नेहा मित्तल, श्रीमती संगीता राजगढ़ ,श्रीमती प्रीति अजय बेहरा, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती सीजी एंथोनी उपस्थित हुई।
अतिथियों ने कला वीथिका फेस्टिव एग्जीबिशन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मनिर्भरता, सृजनात्मक सोच एवं व्यावहारिक ज्ञान के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।




"
"
" alt="" />
" alt="" />


