रायपुर . असल बात news. 15 जनवरी 2026. कृषि महाविद्यालय, रायपुर में आर्मी डे के अवसर पर आज स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्...
रायपुर .
असल बात news.
15 जनवरी 2026.
कृषि महाविद्यालय, रायपुर में आर्मी डे के अवसर पर आज स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एयर विंग एनसीसी में चयनित 13 छात्र-छात्राओं का बैज लगाकर औपचारिक रूप से नामांकन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् तथा विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डी.के. पात्रा, ग्रुप कमांडर, एनसीसी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरीश चंदेल ने की। विशिष्ट अतिथियों में विंग कमांडर विवेक कुमार साहू, कमांडिंग ऑफिसर, 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, रायपुर उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर किया गया।
स्वागत उद्बोधन में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए छात्रों को अनुशासन, दृढ़ संकल्प, समर्पण एवं लगन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रशासनिक अधिकारी, 7 सीजी एनसीसी बटालियन, बिलासपुर के कर्नल लोकेश देवा ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
विंग कमांडर विवेक कुमार साहू ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के 13 कैडेटों का चयन एयर विंग एनसीसी की तीन-स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इसके पश्चात चयनित तेरह एनसीसी कैडेटों को बैज पहनाकर औपचारिक रूप से एयर विंग एनसीसी में नामांकन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरीश चंदेल ने चयनित कैडेटों को बधाई दी तथा इसे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डी.के. पाठक ने विश्वविद्यालय की सैन्य पृष्ठभूमि की सराहना करते हुए छात्रों को सेवा के विभिन्न मार्गों, विशेषकर एनडीए जैसे विकल्पों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बलिदान, संघर्ष और चुनौतियों के लिए सदैव तैयार रहने, अच्छी आदतें विकसित करने, जोखिम उठाने तथा हिंदी और अंग्रेज़ी के अतिरिक्त किसी अन्य भाषा को सीखने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मेजर जी.के. श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की 8 सीजी गर्ल्स बटालियन की संचालक डॉ. नियति पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉ. लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह चौहान, डिप्टी डायरेक्टर, एम्स रायपुर; डॉ. एन.वी. रमण राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर; डॉ. कृष्णदत्त चावली, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, एम्स रायपुर; विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, संचालक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




"
"
" alt="" />
" alt="" />


