कोण्डागांव . असल बात news. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी द्वारा केन्द्रीय ...
कोण्डागांव .
असल बात news.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी द्वारा केन्द्रीय जेल जगदलपुर का व्यापक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण जेल में निरूद्ध बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, उनके मानवाधिकारों की स्थिति तथा जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली के प्रत्यक्ष अवलोकन हेतु यह निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीश महोदया ने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया। उन्होंने बंदी बैरकों, भोजनालय, रसोईघर, चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष वार्ड, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधकों तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेल अभिलेखों एवं बंदियों के पंजी का भी अवलोकन किया। साथ ही माननीय महोदय न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान बंदियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनसे संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बंदियों की समयाओं, स्वास्थ्य संबंधी स्थिति, भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधा, विधिक सहायता, पारिवारिक मुलाकात तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। माननीय न्यायाधीश महोदय ने निर्देश दिये कि किसी भी बंदी को विधिक सहायता, चिकित्सा उपचार, अथवा अन्य मूलभूत अधिकारों से वंचित न रखा जाए, उन्होंने यह भी कहा कि विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने हेतु विधिक सहायता योजनाओं के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने तथा बीमार बंदियों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने तथा स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गायत्री साय एवं जेल अधीक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित थे।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


