Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कड़ाके की ठंड से जल्द राहत मिलने की संभावना

  रायपुर . पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाली नमी की वजह से अब दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है. पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश का न...

Also Read

 रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाली नमी की वजह से अब दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है. पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश का न्यूनतम पारा एक से दो डिग्री तक चढ़ा है. अगले छह सात दिनों तक इसमें वृद्धि होने की संभावना है, हालांकि अभी ठंड का असर जारी है. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अंबिकापुर में 5, माना में 12 और रायपुर में 13 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.

पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, माना का 12 डिग्री, रायपुर का 13 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही दुर्ग और पेंड्रा का पारा 9.5 और 9.6 रिकॉर्ड किया गया. जनवरी महीने में अब तक पड़ रही कड़ाके की ठंड से कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना बन गई है. राज्य में आने वाले नमीयुक्त हवा के असर से पिछले चौबीस घंटे में रात के पारा में थोड़ी बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है. उत्तरी और मध्य हिस्से के शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है. आने वाले दिनों में पारा और चढ़ने के आसार हैं, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर पांच से छह दिन रहने की संभावना है. रविवार को आसमान साफ होने की वजह से दिन में धूप का प्रभाव महसूस हुआ और पारा दो से तीन डिग्री तक चढ़ा.



ठंड पर अधिक असर नहीं : मौसम विशेषज्ञ

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सरगुजा इलाके में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम है, इसलिए ठंड पर ज्यादा असर नहीं होगा, मगर वाली जमने वाली बर्फ और शीतलहर के प्रकोप से कुछ दिन मुक्ति मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद एक बार ठंड की वापसी से इंकार नहीं किया जा रहा है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

12 जनवरी को राजधानी रायपुर में धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.