नंदिनीनगर,दुर्ग . असल बात news. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि जब हमारे बचपन के दिन थे,हम स्कूल जाते थे तो स्कूलों ...
नंदिनीनगर,दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि जब हमारे बचपन के दिन थे,हम स्कूल जाते थे तो स्कूलों में बेटियों की उपस्थिति न के बराबर होती थी.हालत ऐसे होते थे कि बेटियों को घर से बाहर निकलने का अवसर ही कम मिलता था. आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का परिणाम है कि बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है.उच्च शिक्षा में बेटियां आगे बढ़ गई है, नौकरियों में बेटियां आगे आ रही है.अब स्पेस, मेडिकल, एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रहा गया है जहां बेटियों आगे नहीं है. सांसद श्री बघेल ने नंदिनी नगर दुर्ग के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बोलते हुए उक्त आशय की बातें कही है. उन्होंने कहा कि बेटियां स्वस्थ होगी,शिक्षित होगी,सशक्त बनेगी तो आपके परिवार,समाज की प्रगति को कोई भी रोक नहीं सकेगा.
यहां सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. लगभग 12 बच्चों के साथ 25 साल पहले यहां शुरू सरस्वती मंदिर स्कूल में अब 600 से अधिक बच्चे हो गए हैं तथा यहां हायर सेकेंडरी स्कूल तक की पढ़ाई कराई जा रही है. यहां पढ़ने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का विभिन्न क्षेत्रों में बार-बार प्रदर्शन किया है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि यहां शिक्षा के साथ संस्कार और व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा भी मिलती है जो कि हमारे जीवन के लिए काफी महत्व रखता है. सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में लिखने वाले बच्चों की अलग पहचान होती है. बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं तो उसमें माता-पिता स्कूल की बड़ी भूमिका होती है.
अतिथियों ने मां सरस्वती,भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण, तथा विधिवत पूजा पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रारंभ में स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना पाठ किया. अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट का स्वागत किया गया.स्कूल के बच्चों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मंच पर सर्वश्री नंदकुमार साहू नगर पंचायत बिरला के अध्यक्ष विशाल देशलहरा, डामन लाल सिन्हा, पार्षद बलराम यादव, शिवजहरी सिंह राकेश बुढार प्राचार्य विशंभर साहू पार्षद उमा नेताम नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष साहू मानक चतुर्वेदी,पूर्व प्राचार्य तारण टंडन भी उपस्थित थे.











"
"
" alt="" />
" alt="" />


