कवर्धा,असल बात पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में कबीरधाम पुलिस द्वारा वनांचल क्षेत्र में संचालित अस...
कवर्धा,असल बात
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में कबीरधाम पुलिस द्वारा वनांचल क्षेत्र में संचालित अस्थायी स्कूलों, नियमित स्कूलों एवं ओपन सेंटरों में अध्ययनरत बच्चों के लिए आज शिक्षकों को मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित रहा है, जहाँ कभी भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त था।
कबीरधाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत लगातार चलाए गए जनहितकारी अभियानों, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा स्थानीय ग्रामीणों से विश्वासपूर्ण संवाद स्थापित करने के परिणामस्वरूप आज जिला पूर्णतः नक्सल मुक्त हो चुका है। इसी क्रम में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने एवं शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया, उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। बच्चों में पुलिस के प्रति उत्साह और विश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला। स्थानीय ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने भी कबीरधाम पुलिस के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर बच्चों और युवाओं के साथ सकारात्मक संबंध स्थापित करना इसका मुख्य उद्देश्य है। वनांचल एवं पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और विश्वास कायम करना हमारी प्राथमिकता है।
कबीरधाम पुलिस आगे भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के साथ मजबूत संबंध स्थापित करती रहेगी तथा जिले में स्थायी शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


