Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


‘‘मेरे सपनों का कवर्धा‘‘ जनसंवाद से गढ़ा गया, शहर के विकास का नया विजन-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की पहल, 500 से अधिक लेखों से निकले शहर के भविष्य के सुझाव

 कवर्धा,असल बात कवर्धा- आज मैं आपसे भाषण देने नहीं, संवाद करने आया हूँ। आज का दिन मेरे जन्मदिन का नहीं, कवर्धा के भविष्य का मंच है शहर सरकार...

Also Read

 कवर्धा,असल बात




कवर्धा- आज मैं आपसे भाषण देने नहीं, संवाद करने आया हूँ। आज का दिन मेरे जन्मदिन का नहीं, कवर्धा के भविष्य का मंच है शहर सरकार या फाइलों का नहीं, हम सबका होता है और इसी सोच को जगाने के लिए ‘मेरे सपनों का कवर्धा’ शुरू किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने पारंपरिक भाषण देने के बजाय जनसंवाद का मार्ग अपनाते हुए नागरिकों और विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया। नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आयोजित “मेरे सपनों का कवर्धा” कार्यक्रम स्थानीय पीजी कॉलेज सभागार में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की परिकल्पना नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी द्वारा की गई, जिसका उद्देश्य शहर के विकास में आम नागरिकों एवं युवाओं की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।


*आपने सोचा-आपने लिखा, अब जिम्मेदारी हमारी-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी*

कार्यक्रम के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता को दो वर्गों में आयोजित किया गया। पहला वर्ग नागरिकों के लिए तथा दूसरा वर्ग 10$ स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए। दोनों वर्गों से कुल 500 से अधिक लेख प्राप्त हुए, जो कवर्धा के प्रति नागरिकों की जागरूकता और जिम्मेदारी का प्रमाण हैं। लेखों के मूल्यांकन के संबंध में अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि “हर लेख को पढ़ा गया है शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और शिक्षाविदों को यह जिम्मेदारी दी गई कि वे सुझावों को समझें, अंक दें और बेहतरीन विचारों को सामने लाएँ, क्योंकि हर सुझाव क़ीमती है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता या पुरस्कार तक सीमित नहीं है “यह केवल पुरस्कार पाने की प्रतियोगिता नहीं है यह कवर्धा की कार्ययोजना का बीज है, आज हम वादे नहीं बाँट रहे, बल्कि दिशा तय कर रहे हैं यह हमारा कवर्धा को आगे बढ़ाने का नया विज़न है। अंत में अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि “आपने सोचा, आपने लिखा, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे धरातल पर उतारें ‘मेरे सपनों का कवर्धा’ अब हम सबका साझा सपना है।”


निबंध प्रतियोगिता में इनको मिला पुरस्कार

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी पहली श्रेणी आम नागरिकों के लिए तथा दूसरी श्रेणी कक्षा 10वीं से ऊपर के स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये, जिसमें प्रतिभागियों ने निबंध में कवर्धा नगर के विकास, स्वच्छता, हरियाली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क सुरक्षा, यातायात, संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता एवं नागरिकों की जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार-नरेंद्र प्रसाद कल मित्र, द्वितीय पुरस्कार-श्रीमती अनीता जायसवाल, तृतीय पुरस्कार-बिजेंद्र साहू, विशेष सम्मान पुरस्कार आदित्य श्रीवास्तव, आकाश आहूजा, जितेंद्र सिंह ठाकुर (सर) को प्रदान किया गया।

इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कवर्धा,  द्वितीय पुरस्कार अशोका पब्लिक स्कूल, कवर्धा एवं तृतीय पुरस्कार गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा एवं रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा के छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया।


*सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

मेरे सपनों का कवर्धा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ अन्य विधाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा के साथ अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर पुरस्कार हासिल किये। कार्यक्रम के दौरान कवर्धा से संबंधित प्रश्नोत्तरी (क्विज़ प्रतियोगिता) का आयोजन भी किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

असल बात,न्यूज