पिथौरा। महासमुंद जिला के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए तस्करी नेटवर्क को त...
पिथौरा। महासमुंद जिला के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए तस्करी नेटवर्क को तोड़ते हुए सम्पूर्ण सप्लाई चैन पर निशाना साधा है. पिछले 48 घंटे में 5 प्रकरण में नारकोटिक एक्ट की कार्रवाई करते हुए 45 लाख 46 हजार रुपए कीमत का 90.920 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पहले प्रकरण में सिंघोड़ा थाना अंतर्गत 19 लाख रुपए मूल्य का 38 किग्रा गांजा जब्त किया. अवैध मादक पदार्थ के साथ दो कार को जब्त किया है. इन कारों के जरिए तस्कर फुलबनी, ओडिशा से झालवाड़ा, राजस्थान गांजा ले जा रहे थे. मामले में मध्यप्रदेश राजगढ़ जिला निवासी तीन आरोपियों जगदीश डांगी पिता इंदल सिंह (30 साल), कैलाश डांगी पिता देवीलाल डांगी (27 साल) और राजेश डांगी पिता नारायण डांगी (27 साल) को गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरे प्रकरण में 15 लाख 40 हजार रुपए मूल्य का 30 किलो 920 ग्राम गांजा जब्त किया है. गांजा के साथ एक कार जब्त किया है, जिसमें ओडिशा के गंजाम जिला के ब्रम्हपुर से रायपुर गांजा लाया जा रहा था. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें राजस्थान के सीकर जिला के फतेहपुर शहर निवासी अंकित कुमार शर्मा पिता रतन लाल शर्मा (27 साल) और ओडिशा के गंजाम थाना अंतर्गत केदुपातर निवासी अजय कुमार बेहरा पिता विजय कुमार बेहरा (26 साल) शामिल है.
तीसरे प्रकरण में बलौदा थाना अंतर्गत 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसके परिवहन के लिए स्कूटर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसमें ओडिशा, फूलबनी से जिला बिलासपुर स्थित मल्हार गांजा ले जाया जा रहा था. मामले में बिलासपुर जिला निवासी आदित्य उर्फ़ वीरू पाटले पिता उलक राम पाटले (24 साल) और लकी टंडन पिता कोमल टंडन (19 साल) को गिरफ्तार किया गया है.

चौथे प्रकरण में पिथौरा थाना अंतर्गत 5 लाख रुपए कीमत का 10 किग्रा गांजा जब्त किया गया. मामले में मोटरसाइकिल के जरिए ओडिशा, सोनपुर से मध्य प्रदेश के आगम मालवा गांजा परिवहन किया जा रहा था. मामले में मालवा, मध्यप्रदेश निवासी कृपाल सिंह पिता दरियावासी (37 साल) और रायपुर निवासी सागर धीवर पिता रमेश धीवर (19 साल) को गिरफ्तार किया गया है.
पांचवे प्रकरण में बलौदा थाना अंतर्गत 4 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का 9 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. इसमें मोटरसाइकिल के जरिए सोर्स – बैतालभंटा, लखमारा, ओडिशा से कोरबा गांजा परिवहन किया जा रहा था. मामले में कोरबा निवासी मुमताज पति समीर खान (40 साल) और साहिल मसीह पिता प्रकाश (22 साल) को गिरफ्तार किया गया है.

इस तरह से जनवरी माह में 10 करोड़ 31 लाख 24 हजार 108 रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजा 2067.716 किलोग्राम और 146 नग अवैध कफ सिरप जब्त करने के साथ 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एन्ड टू एन्ड इन्वेस्टीगेशन अंतर्गत 8 प्रकरणों में 27 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


