* आरोपी पर 12 लख रुपए से ऊपर की अवैध धनराशि अपने खाता में जमा कराई गई * आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया भिलाई, दुर्ग. अस...
* आरोपी पर 12 लख रुपए से ऊपर की अवैध धनराशि अपने खाता में जमा कराई गई
* आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
भिलाई, दुर्ग.
असल बात news.
यहां सुपेला थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी की रकम आहरित करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से पुलिस विभाग को इन्कालेजमेंन्ट के म्यूल एकाउंट के नंबर के संबंध में सूचना मिली थी कि जेना स्माल फायनेंस बैक सुपेला का खाता धारक मोहम्मद गुलाम अंसारी उम्र 36 साल, वैशाली नगर द्वारा जेना स्माल फायनेंस बैक सुपेला में खाता खुलवाकर ऑन लाईन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व किन्हीं प्रर्वचना पूर्ण से अवैध धन लाभ अर्जित करने के प्रयोग में लाकर संपत्ति का संवर्धन कर खाता में दिनांक 16.10.2024 से अवैध रूप से धनअर्जित कर 12,78,997 रू ऑनलाइन ठगी की रकम को छल करते हुये खाता में जमा करवाकर प्राप्त किया जाना पाये जाने पर थाना सुपेला में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 158/2026 धारा 317(2), 318(4) बीएनएस कायम कर आरोपी को गिरफ्तार का रिमांड पर भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव ,सउनि पूरण दास साहू, एवं अभय शुक्ला का योगदान रहा।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


