असल बात,न्यूज निर्धन परिवारों के शादी-ब्याह, सामाजिक आयोजनों, शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रम में नि:शुल्क पानी की व्यवस्था देंगे विधायक भिल...
असल बात,न्यूज
निर्धन परिवारों के शादी-ब्याह, सामाजिक आयोजनों, शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रम में नि:शुल्क पानी की व्यवस्था देंगे विधायक
भिलाई नगर, । वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा में मिनरल वाटर फैक्ट्री शुरू करने की पहल की है। जहां से विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में लगने वाले पेयजल की नि:शुल्क पेटियां लोगों को उपलब्ध होगी।
मिली जानकारी के अनुसार मिनरल वाटर कांच की छोटी बोतल में 200 मिली,कांच की बड़ी बोतल में 1 लीटर और प्लास्टिक की बड़ी-छोटी बोतलों में लोगों तक आवश्यकता अनुसार पहुंचाया जाएगा। जिस पर रिकेश सेन एमएलए अंकित होगा।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा में गणेश-दुर्गोत्सव सहित अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आयोजकों को एक बड़ी राशि टेंट और बैठक व्यवस्था के लिए हमेशा खर्च करनी पड़ती थी। वैशाली नगर विधानसभा में ऐसे सभी आयोजनों को सूचीबद्ध कर उन्होंने सभी के लिए डोम शेड व मंच की व्यवस्था पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर की है। विधानसभा के सभी वार्ड में सामुदायिक भवन और डोम शेड होने से क्षेत्रवासियों के हर छोटे बड़े आयोजन अब सुगमतापूर्वक हो रहे हैं। अनेक परिवारों को घरेलू आयोजनों के लिए अब होटल या मांगलिक भवनों पर आश्रित नहीं रहना पड़ता। वो अपनी सुविधा और आर्थिक व्यवस्था अनुरूप ऐसे आयोजन आसानी से अपने मोहल्ले में ही कर पा रहे हैं।
भिलाई में विभिन्न धर्म, जाति, समुदाय व प्रांत के लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं, उनके विभिन्न सामाजिक संगठन भी हैं। ऐसे लोगों को सूचीबद्ध कर अलग-अलग समाज को भी भवन और डोम शेड की सुविधा प्राथमिकता अनुरूप उन्होंने पिछले दो वर्षों में की है ताकि उनके सामाजिक कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से अल्प खर्च पर सम्पन्न हो सकें।
इसी तरह वैशाली नगर विधानसभा में होने वाले धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में भंडारा, खान-पान के दौरान स्वच्छ और स्वास्थ्यकर मिनरल वाटर पर बड़ी राशि का खर्च होता है। निर्धन परिवार अपने मांगलिक आयोजनों में पानी के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था में संतुष्ट नहीं होते। सामाजिक परिवेश अनुरूप उन्हें भी व्यवस्था में एक बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है। इसलिए वैशाली नगर विधानसभा में मिनरल वाटर की फैक्ट्री प्रारंभ करने की पहल की जा रही है जहां से क्षेत्रवासियों के आयोजनों में नि:शुल्क मिनरल वाटर दिया जाएगा।
श्री सेन ने नि:शुल्क मिनरल वाटर दिए जाने की जो व्यवस्था बनाई है उसके अनुसार विधानसभा में जहां भी भागवत कथा होगी वहां 50 पेटी, निर्धन परिवार को बच्चों की शादी में 50 पेटी, दशगात्र या तेरहवीं मे 50 पेटी, स्कूल के वार्षिक उत्सव में 25 पेटी, प्रशासनिक कार्यक्रम में 50 पेटी, पुलिस विभाग के कार्यक्रम के लिए 50 पेटी, सामाजिक सम्मेलन के लिए 50 पेटी, प्रेस क्लब के आयोजन के लिए 50 पेटी, खेल टूर्नामेंट आयोजन के लिए 50 पेटी सहित कोई भी ऐसा आयोजन जो शहर हित या जनहित में हो, जो वैशाली नगर विधानसभा में हो उन्हें भी नि:शुल्क 50 पेटी मिनरल वाटर दिया जाएगा।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


