Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

भिलाई के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 को सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के रूप में पुनर्स्थापित करने के अशासकीय संकल्प पर अगले सत्र में होगी चर्चा

  रायपुर   . असल बात news.   भिलाई के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 को सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के रूप में पुनर्स्थापित करने के...

Also Read


 रायपुर   .

असल बात news.  

भिलाई के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 को सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के रूप में पुनर्स्थापित करने के अशासकीय संकल्प पर विधानसभा में शीतकालीन सत्र में चर्चा नहीं हो सकी है.आसंदी से स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने व्यवस्था दी है कि इस मुद्दे पर विधानसभा के आगामी सत्र में चर्चा की जाएगी. सदन में यह अशासकीय संकल्प वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने लाया है.

यह अशासकीय संकल्प भिलाई के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 भिलाई का एक बड़ा हॉस्पिटल है इसमें मुख्य रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को सुविधा मिलती है.संयंत्र के कर्मचारियों की संख्या लगातार कम होते जाने के बाद इस अस्पताल में भी कई सारी सुविधाएं की कमी होती गई है. अब इस अस्पताल को आम लोगों की सुविधा के लिए खोले जाने की जरूरत महसूस की जा रही है.

वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने इस अस्पताल में बुनियादी उच्चस्तरीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने तथा अस्पताल की सेवा के विस्तार के लिए सदन में एक अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया है.यह अशासकीय संकल्प सदन में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन चर्चा के लिए लाया गया था लेकिन संभवत समय की कमी की वजह से इस पर चर्चा नहीं हो सकी. इस दिन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष चर्चा हुई.

 सदन में आंसदी से स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने व्यवस्था दी है कि इस अशासकीय संकल्प पर सदन के आगामी सत्र में चर्चा की जाएगी.

 विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौरव पथ से नंदिनी रोड, छावनी थाना से पावर हाउस होते हुए दुर्ग की ओर ओवर ब्रिज निर्माण करने की  याचिका भी प्रस्तुत की है.