Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, कंप्यूटर विज्ञान एवं गणित विभाग द्वारा एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र, रस्मड़ा में औद्योगिक भ्रमण

  भिलाई  . असल बात news.  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के कंप्यूटर विज्ञान एवं गणित विभाग द्वारा विद्यार्थियों क...

Also Read

 


भिलाई  .

असल बात news. 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के कंप्यूटर विज्ञान एवं गणित विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र  प्रौद्योगिकी केंद्र, रस्मड़ा में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में बीसीए, बी.एससी. एवं एम.एससी. कंप्यूटर विज्ञान एवं गणित तथा पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली, तकनीकी प्रक्रियाओं तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार एवं उद्यमशीलता के अवसरों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मीना मिश्रा, विभागाध्यक्ष गणित, ने विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में कौशल विकास के महत्व से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान श्रीमती रूपाली खर्च, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान, ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा आधुनिक तकनीकी प्रक्रियाओं के उपयोग एवं महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।

इस औद्योगिक भ्रमण के सफल आयोजन में शंकराचार्य शैक्षणिक परिषद के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनीषा शर्मा का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने इस शैक्षणिक गतिविधि की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उद्योग क्षेत्र से प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उत्पादन विभाग, गुणवत्ता परीक्षण इकाई एवं सीएनसी सिमुलेशन प्रयोगशाला का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को कैड–कैम, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित प्रणालियाँ, सौर ऊर्जा प्रयोगशाला, आधुनिक मशीनरी एवं उद्योग-संबंधी सॉफ्टवेयर के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े सरकारी स्टार्ट-अप एवं उद्यमशीलता प्रोत्साहन कार्यक्रमों जैसे उद्यम पंजीयन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फंड फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज की भी जानकारी दी गई।

एमएससी कंप्यूटर साइंस की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा फुल प्रीत कौर ने बताया एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र का औद्योगिक भ्रमण मेरे लिए ज्ञानवर्धक रहा। इस भ्रमण के दौरान हमें विभिन्न नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई तथा उनके व्यावहारिक उपयोग को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। यह भ्रमण शैक्षिक होने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी रहा, जिससे भविष्य के करियर विकल्पों के प्रति मेरी जागरूकता बढ़ी।

एमएसएमई की यह यात्रा अत्यंत जानकारीपूर्ण रही। इस भ्रमण से मुझे सरकारी पहलों, नीतियों एवं आर्थिक विकास में एमएसएमई की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाओं को समझने के साथ-साथ यह भी ज्ञात हुआ कि किस प्रकार एमएसएमई क्षेत्र रोजगार एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देता है। यह भ्रमण मेरे लिए एक मूल्यवान शैक्षणिक अनुभव सिद्ध हुआ।

एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूजा ने कहा यह शैक्षणिक भ्रमण  शैक्षिक व अत्यंत प्रेरणादायक रही इस भ्रमण मेरी सोच को विस्तृत किया तथा तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

ओजस्वी वर्मा बीएससी अंतिम वर्ष में बताया भ्रमण के दौरान हमें तकनीकी विशेषज्ञों के साथ संवाद कर औद्योगिक चुनौतियों एवं करियर संभावनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त  हुई ।

कार्यक्रम में श्रीमती एन. बबीता, विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र; गणित विभाग की सहायक प्राध्यापक कामिनी वर्मा; कंप्यूटर विभाग की सहायक प्राध्यापक अनामिका राय, सहायक प्राध्यापक संतोषी चक्रवर्ती एवं सीमा पाल का सहयोग उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण रहा।

इस औद्योगिक भ्रमण को विद्यार्थियों ने अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने वाला बताया।