Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

शौर्य, करुणा और संघर्ष को श्रद्धांजलि — वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री के साथ नतमस्तक हुए विधायक पुरंदर मिश्रा

  रायपुर। असल बात news.   छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक अमर शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर राजधानी रायपुर स्थित जयस्तं...

Also Read

 




रायपुर।

असल बात news.  

छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक अमर शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक में श्रद्धा और सम्मान का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। इस पावन अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह केवल एक वीर योद्धा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा और जनसंघर्ष की चेतना के प्रतीक हैं। उनका संपूर्ण जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, गरीबों के अधिकारों की रक्षा और मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी के लिए शहीद वीर नारायण सिंह का जीवन त्याग, साहस और सामाजिक समरसता का जीवंत संदेश देता है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी वीर शहीद को नमन करते हुए कहा कि अंग्रेजी शासन के दमन और अत्याचार के विरुद्ध शहीद वीर नारायण सिंह का संघर्ष छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का स्वर्णिम अध्याय है। वर्ष 1856 के भीषण अकाल के समय उन्होंने जिस संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों के लिए अनाज का भंडार खोला, वह करुणा, साहस और जनसेवा की अद्वितीय मिसाल है।

विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का जीवन हमें सिखाता है कि सत्ता, संपत्ति और पद से बड़ा मानवता का धर्म होता है। गरीब, किसान और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रूपसिंह मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।